टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Tweet) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जिसे देख फैंस चौंक गए. सहवाग ने एक मोबाइल नंबर ट्वीट करते हुए कहा कि लोग उनसे इस नंबर पर बात कर सकते हैं. आखिर सहवाग ने जो मोबाइल नंबर ट्विटर पर शेयर किया वो किसका था, आइए जानते हैं..
(सभी फोटो- गेटी)
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि उनका फोन शावर में गिर गया है. जब तक वो ठीक नहीं हो जाता आप 9112083319 पर मुझसे बात कर सकते हैं. सहवाग का ये ट्वीट देखकर फैंस चौंक गए.
लोग सोच में पड़ गए कि आखिर कोई सेलेब्रिटी अपना नंबर सोशल मीडिया पर कैसे पोस्ट कर सकता है, लेकिन वीरू ने ऐसा कर दिया. फैंस को एक पल के लिए लगा शायद सहवाग ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन कुछ ही देर में माजरा समझ आ गया.
दरअसल, समय-समय पर सहवाग मजाकिया और तंज कसते हुए ट्वीट करते रहते हैं. ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि सहवाग ने ये ट्वीट भी 'मजाक' में किया होगा. लेकिन फैंस उनका ये ट्वीट देखकर असमंजस में पड़ गए कि क्या वाकई ये वीरू का पर्सनल नंबर है?
कई यूजर्स ने तो सहवाग के ट्वीट गए नंबर पर कॉल भी किया. लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट्स भी डाले हैं. कुछ स्क्रीन शॉट्स पर इस नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम लिखा दिखा. वैसे कुछ यूजर्स सहवाग के फोन नंबर को डीकोड भी कर रहे हैं.
कुछ फैंस का मानना है कि सहवाग के इस नंबर (9112083319) के पीछे उनकी कुछ धमाकेदार पारियों का स्कोर है. जैसे, फोन नंबर के आखिर में 319 संख्या है जो कि टेस्ट क्रिकेट में सहवाग का बेस्ट स्कोर है.
इसी तरह फोन नंबर के बीच में 83 अंक भी है, जो कि सहवाग द्वारा 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया स्कोर है. कई यूजर्स इस नंबर को अलग-अलग करके भी देख रहे हैं.
हालांकि, कह जा रहा है कि सहवाग ने जानबूझकर ये ट्वीट किया है. इस ट्वीट के रहस्य से पर्दा वीरू जल्द फैंस के सामने उठायेंगे. लोगों को उनके अगले पोस्ट का इंतजार है.