जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें होती है जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जब उसने अपने घर में एक रहस्यमयी 'अंडा' उगते हुए पाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
महिला को घर में उग रहे अंडे के बारे में कुछ समझ नहीं आया तो उसने इसकी एक तस्वीर ऑनलाइन साझा की और यह पता लगाने की कोशिश की कि यह क्या है. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने अंडे को नहीं छूने की चेतावनी दी. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
एमी नाम की महिला को अपने बेटे की अलमारी में विचित्र वस्तु मिली और वह समझ नहीं पाई कि वह क्या है, इसलिए उसने इसे एक दोस्त के साथ साझा किया, जिसने इसकी एक तस्वीर फेसबुक पर डाल दी और लोगों से उसके बारे में जानकारी मांगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार अभी-अभी घर में आया था, इसलिए उन्हें नहीं पता था कि यह अंडा कुछ समय के लिए था या कम समय में ही बड़ा हो गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर किए जाने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने अनुमान लगाया कि यह एक 'डायनासोर अंडा' था, और उसने महिलो को इसे न छूने की चेतावनी दी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
वहीं एक जोड़े ने उस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, यह एक मकड़ियों के अंडे का घोंसला है. आप इसे वैक्यूम कर सकती हैं और फिर मकड़ियों को मारने वाली दवा का इस्तेमाल कर सकती है. "अगर यह मकड़ियों का घोंसला है तो वहां हजारों की संख्या में मकड़ियां होंगी." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)