पिछले एक दशक में इंटरनेट और सोशल मीडिया कम्युनिकेशन के सबसे पावरफुल माध्यम के तौर पर उभर कर आया है. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे एप्स ने युवाओं के साथ ही अधेड़ उम्र के लोगों को भी एक पर्सनल ब्रैंड में तब्दील होने का मौका दिया है. हालांकि सोशल मीडिया के अपने कई नुकसान भी हैं जिन्हें देखते हुए एक महिला ने कड़ा कदम उठाया.
ब्राजील में रहने वाली 14 साल की सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर वैंलेटीना सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय थीं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स मिलाकर उनके कुल 17 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स थे. हालांकि वैलेंटीना की मां को सोशल मीडिया पर उनका अत्यधिक समय गुजारना नागवार गुजरा और उन्होंने अपनी बेटी का अकाउंट डिलीट कर दिया.
फर्नांडा ने एक लोकल न्यूज आउटलेट के साथ बातचीत में कहा कि जब आप 14 साल के होते हैं, तो आप क्या करना चाहते हैं, अपनी लाइफ कैसे बिताना चाहते हैं, इसका अंदाजा काफी कम होता है. लेकिन जब आपकी जिंदगी में 2 मिलियन ऐसे लोग हों जिनसे कभी आप मिले ही ना हों लेकिन जो ये सोचें कि वे आपको जानते हैं, तो हालात और खराब हो जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालातों में इंसान अपने आपको खोने के कगार पर पहुंच सकता है. मैंने उसका अकाउंट लॉगइन किया और 30 सेल्फियां और डांस देखीं. मुझे एहसास हो गया था कि अब वक्त आ गया है कि उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जाए. मैं कह सकती हूं कि ये काफी मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला था.
फर्नांडा ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी जब बड़ी हो तो वो इंस्टाग्राम के किसी कैरेक्टर की तरह एक्टिंग करे या बंदर की तरह कुछ सेकेंड्स के लिए नाचकर अपने फॉलोअर्स बढ़ाए, मैं नहीं चाहती कि वो चीन या किसी ऐसे ही देश के क्लोदिंग ब्रांड का विज्ञापन करे. मेरी शानदार बेटी इन सबसे कहीं बढ़कर और बेहतर है.
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया की मारी ये जनरेशन एक हैरान-परेशान जनरेशन है जो बकवास चीजें करने पर भी अपने आपको फेमस और कूल समझती है. फर्नांडा ने ये भी कहा कि उन्हें अपने फैसले के लिए कई पेरेंट्स से भी सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे कई युवा बच्चों से आलोचना भी सुनने को मिल रही है.
वैलेंटीना जो ऑनलाइन नीना रायस के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने भी इस मुद्दे पर बात की है. नीना ने कहा कि जाहिर है, मैं खुश नहीं थी. मैं बल्कि काफी गुस्से में थी. इतने फॉलोअर्स तो कभी-कभी कुछ मूवी स्टार्स के भी नहीं होते हैं. हालांकि अकाउंट डिलीट होने के बाद मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला भी कर लिया है.
सभी फोटो क्रेडिट: Fernanda Rocha kanner