Advertisement

ट्रेंडिंग

मिसिंग था इटैलियन एंकर का ड्रेस? तस्वीर वायरल हुई तो दिया ये जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • 1/7

फुटबॉल का मिनी विश्व कप कही जाने वाली यूरोपियन चैंपियनशिप यूरो कप शुरू हो चुकी है. लेकिन इस चैंपियनशिप से विवादों का नाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ समय पहले ही फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूरो कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोक की बोतल को लेकर विवाद हो गया था.

  • 2/7

अब इस चैंपियनशिप की प्रेजेंटर और फुटबॉल जर्नलिस्ट पाओला फेरारी अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में चल रही हैं. दरअसल फेरारी को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि उन्होंने अपने एक शो के दौरान अंडरगार्मेंट्स नहीं पहने थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर रिएक्ट किया.

  • 3/7

60 साल की अनुभवी पत्रकार फेरारी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा कि मुझे लगता है कि उस वायरल वीडियो के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. मैं कहना चाहती हूं कि मैंने उस शाम को दो शो प्रेजेंट किए थे और मैंने अंडरगार्मेंट्स पहने हुए थे. 

Advertisement
  • 4/7

फेरारी की तुलना बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस शेरोन स्टोन से भी हो रही है. फिल्म बेसिक इंस्टिक्ट में शेरोन ने एक सीन किया था जिसमें वे लेग्स क्रॉस कर बैठती हैं. शेरोन ने ये भी बताया कि उन्होंने इस सीन के दौरान अपनी ड्रेस के नीचे कुछ नहीं पहना था. 

  • 5/7

सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना था कि फेरारी, शेरोन स्टोन को टक्कर देना चाहती थीं. हालांकि फेरारी ने इस तुलना को नकारा है. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि शेरोन स्टोन ने बेसिक इंस्टिक्ट फिल्म में अंडरगार्मेंट नहीं पहने थे. लेकिन मैं अपनी हेल्थ और हाइजिन की परवाह करती हूं.
 

  • 6/7

उन्होंने आगे लिखा कि सोशल मीडिया पर वो क्लिप वायरल हो चुकी है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि वे यूरोपियन चैंपियनशिप में फील्ड से ज्यादा इस वीडियो के लिए वर्चुएल असिस्टेंट रेफरी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. 
 

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि सिर्फ फेरारी ही नहीं बल्कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की भी एक सीन के चलते शेरोन स्टोन से तुलना हो चुकी है. अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ऐतराज में प्रियंका ने नेगेटिव रोल प्ले किया था और वे बेसिक इंस्टिक्ट सीन को कॉपी कर काफी चर्चा में भी रही थीं.

Advertisement
Advertisement