रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर पाबंदी की कार्रवाई के बाद ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई है. सरकार की ओर से बार-बार खाताधारकों को पैसे सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया जा रहा है लेकिन यस बैंक के कस्टमर गुरुवार रात से ही बैचेन हैं और शहर के सारे एटीएम खाली कर दिए. देश के शहरों में हाहाकार मचा हुआ है और लोग लंबी लाइनों में लगे हैं. ऐसे में आजतक की टीम ने देश भर के यस बैंक के बाहर के हालातों पर लोगों से बात की.
आरबीआई द्वारा यस बैंक के कस्टमर पर रुपये निकासी की सीमा रखने के बाद देश के कई हिस्सों में लोग पैसे निकालने की जल्दबाजी में दिख रहे हैं. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में आधी रात से ही यस बैंक के एटीएम पूरी तरह से खाली दिखे. इतने महत्वपूर्ण समय भी आजतक की टीम को एक एटीएम तो खराब दिखा.
यस बैंक के ग्राहकों पर महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये निकालने की घोषणा के बाद सूरत में स्थित यस बैंक की शाखाओं के बाहर खाता धारकों को भीड़ देखने को मिली. बैंक खुलें, उससे पहले लोग वहां पहुंच गए थे. बैंक में अपनी जमापूंजी को निकालने के लिए ग्राहक काफी चिंतित नजर आए. यहां पहुंचे प्रत्येक खाता धारक के चेहरे पर उनकी चिंता साफ देखी जा सकती थी. पैसे निकालने पहुंचे लोगों में बैंक कर्मचारियों को लेकर गुस्सा भी नजर आया.
यस बैंक से जमा की निकासी की सीमा एक माह में सिर्फ 50, 000 रुपये ही निकाल पाने की घोषणा से वाराणसी में भी खाता धारक धारकों में अफरा-तफरी मच गई और सुबह से ही वे सैकड़ों की संख्या में अपने खातों से पैसा निकालने की होड़ में जुट गए. शहर के सिगरा क्षेत्र के फातमान रोड पर स्थित यस बैंक के खुलते ही वहां सैकड़ों की संख्या में खाताधारक बैंक पर टूट पड़े और अपने खातों से पैसों को निकालने की जद्दोजहद में जुट गए.
मध्य प्रदेश के भोपाल में भी यस बैंक की ब्रांच के बाहर हालात बुरे दिखे. इरफान और फरहा अपने बच्चों के साथ घूमने जाने वाले हैं जिसके लिए पैसे की जरूरत है. उनकी फ्लाइट की टिकट और होटल की बुकिंग हो चुकी है लेकिन अब समस्या ये है कि सिर्फ 50, 000 रुपये में घूम कर कैसे आएंगे. इरफान बैंक में पैसे निकालने आये थे. यहां पता चला कि न तो चेक क्लियर होंगे और न ही नेट बैंकिंग कर पाएंगे. ऐसे में इन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ये पहले से जो घूमने का प्लान है, उसका अब क्या करें?
यस बैंक के डूबने की आशंका से कानपुर में बैंक से पैसा निकालने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. खाताधारक को रिजर्व बैंक के निर्देश पर सिर्फ पचास हजार रुपया ही निकालने का आदेश है. इससे खाताधारक काफी परेशान हैं. वे बैंक कर्मचारियों से बहस कर रहे हैं. आलम ये है कि बैंक प्रशासन को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ गई है. बैंक अधिकारियों ने बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर मोबाइल और कैमरा अंदर लाने पर रोक लगा दी है. खाताधारक अपने पैसे को लेकर चिंतित हैं. होली का त्योहार सिर पर है. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि सिर्फ महीने में पचास हजार रुपये से कैसे खर्चा चलेगा?
यस बैंक का एनपीए बढ़ जाने के कारण आरबीआई ने निर्देश जारी किए हैं कि यस बैंक के खाता धारक अपने खाते में से प्रतिमाह केवल 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं जो यस बैंक के खाताधारकों के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. पंजाब के जालंधर में बैंक के बाहर खड़े खाताधारकों ने बताया कि वह सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं और अभी तक उनका नंबर नहीं आया. आज उन्हें आरबीआई के निर्देशों के बाद पैसे निकलवाने के लिए कूपन दिए जा रहे हैं जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद हो रहा है.
एक खाता धारक ने कहा कि उसके भाई की शादी है और उसका और उसकी पत्नी का यस बैंक में ही खाता है. शादी के लिए उसे ज्यादा रकम की जरूरत पड़ेगी पर इन निर्देशों के कारण वह ज्यादा पैसे नहीं निकलवा पा रहा है. खाताधारक ने कहा कि घरों में पैसे रखना वैसे ही सुरक्षित नहीं है और बैंक पैसे की सुरक्षा के लिए बने हैं. अब अगर किसी को अधिक पैसों की जरूरत हो या किसी को कोई समस्या आ जाए तो वह अपने पैसे ही बैंक से निकालकर इस्तेमाल नहीं कर सकता.
यस बैंक में खाता धारकों के रुपये न निकलने से यूपी में फिरोजबाद के खाता धारक भी काफी परेशान हुए. शुक्रवार सुबह जैसे ही बैंक खुला तो लोगों की लाइन लग गई और खाता धारक काफी परेशान नजर आए. जब बैंक को लाइन में खड़े खाताधारकों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे काफी रुपये बैंक में जमा हैं. हम व्यापारी लोग हैं. बैंक सिर्फ 50 हजार रुपये दे रही है. हमें कारखाने में मजदूरों को पैसे देने हैं, हम उनको पैसे कैसे दें जबकि हमारा करंट अकाउंट है. होली का त्योहार है, बताओ अब कैसे त्योहार मनाएंगे.
आरबीआई के निर्देशानुसार मात्र 50 हजार की निकासी की आदेश के बाद झारखंड के बोकारो में स्थित यस बैंक में खाताधारकों की भीड़ लग गई. यस बैंक के व्यवसायियों खाताधारकों की मानें तो उनके धंधे पर ग्रहण लग सकता है. बोकारो यस बैंक में लगभग 4 हजार खाताधारी हैं. वहीं, व्यवसायी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हम लोग छोटे व्यवसायी हैं. हमने कई व्यपारियों को चेक दे रखा है. अब लगता है चेक बाउंस हो जाएगा. अब व्यापार कैसे करेंगे. हमारा पूरा भविष्य अंधकारमय लग रहा है.
आरबीआई ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय कर दी है. ठाणे शहर में यस बैंक के ब्रांच के सामने बड़े पैमाने पर ग्राहक अपना पैसा निकालने के लिए पहुंचे जहां पुलिस को कड़ी सुरक्षा बनाने की नौबत आ गई.
सबसे बुरे दौर में यस बैंक का शेयर
इस हालात में यस बैंक के शेयर में 70 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और यह 16.55 अंक पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान यस बैंक का शेयर 5.55 रुपये के भाव तक आ गया. यह यस बैंक का ऑल टाइम लो लेवल है. वहीं, बैंक का मार्केट कैप 3, 306 करोड़ रुपये पर आ गया है. बता दें कि गुरुवार को यस बैंक का मार्केट कैप 9 हजार करोड़ से अधिक था. इस तरह, सिर्फ 1 दिन में मार्केट कैप में 6 हजार करोड़ से अधिक की गिरावट आई है.