सोशल मीडिया पर अलग करने की धुन कई बार जानलेवा साबित हो जाती है. ऐसा ही एक घटना फेमस यूट्यूबर अल्बर्ट डायरलुंड (YouTuber Albert Dyrlund) के साथ हुई. पहाड़ पर अपने चैनल के लिए वीडियो शूट करते वक्त वो एक हादसे का शिकार हो गए.
(सभी फोटो- YouTuber Albert Dyrlund)
डेनमार्क (Denmark) के 22 वर्षीय अल्बर्ट सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उन्हें एक YouTuber के तौर पर कई देशों में जाना जाता है. बीते दिनों वे इतालवी आल्प्स (Italian Alps) में अपने चैनल के लिए एक वीडियो फिल्माने गए थे.
यूट्यूबर अल्बर्ट Forcella Pana के पहाड़ों पर वीडियो शूट कर रहे थे. तभी उनके साथ बुरा हादसा हो गया, वे गहरी खाई में जा गिरे. जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई. उनके परिवार ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.
अल्बर्ट की मां ने डेनिश न्यूज चैनल को बताया कि वह इतालवी आल्प्स में Forcella Pana में एक वीडियो फिल्माते समय 650 फीट गहरी खाई में गिर गया था. उन्होंने स्टेशन कहा, "हम बहुत दुख में हैं, लेकिन मैं चाहती हूं कि उनके प्रशंसकों को इस बारे में पता चले."
बताया गया कि अल्बर्ट डायर माउंट सेसेडा (Mount Seceda) पहाड़ी से नीचे गिरे थे. ये पहाड़ी एक चूना पत्थर पर्वत श्रृंखला है, जो खड़ी चट्टानों के लिए जानी जाती है. कई पहाड़ हजार फीट के करीब तक ऊंचे हैं.
YouTuber के दोस्तों के साथ बात करने वाले शख्स के हवाले से बताया गया कि वह वीडियो बनाते समय ठोकर खा गया और गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद एक रेस्क्यू हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर बुलाया गया. लेकिन घने कोहरे ने बचाव अभियान को और चुनौतीपूर्ण बना दिया. किसी तरह खाई से अल्बर्ट को निकालने के बाद लगभग 30 मील दूर एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स यूट्यूबर को बचाने में असफल रहे.
डेनिश यूट्यूबर अल्बर्ट के इंस्टाग्राम पर 224,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि YouTube पर 170,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके कई वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है. उनके वीडियोज में म्यूजिक वीडियो और स्केच भी शामिल थे.