सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय सोनू का, जो अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. उसके कई वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर की DP में सोनू की तस्वीर लगा दी है.
दरअसल, एक वीडियो में कोई सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछ रहा है तो वह
बड़े ही खुश होकर और स्माइल देकर उसका जवाब दे रहा है. लोग उसकी स्माइल के
फैन हो गए. इतना ही नहीं लोग उस लड़के के लिए तरह-तरह की मांग करने लगे.
वीडियो
में शख्स सोनू से एक दिन में कमाई के बारे में पूछता है तो
सोनू कमाई के बार में बताता है, और फिर खाने के बारे में पूछने पर वह कहता
है कि ऑर्डर से निकालकर नहीं खाते जोमैटो देता है खाने को, और जो ऑर्डर
कैंसल हो जाता है वो खाने को मिल जाता है.
एक अन्य वीडियो में
वीडियो बनाने वाला शख्स सोनू से कहता है कि आप बहुत फेमस हो गए हो, आपके लोग
फैन हो गए हैं तो भी सोनू सिर्फ स्माइल देता दिखाई दे रहा है. उसके बारे में कुछ पूछ्ने पर वह कहता है कि मैं ऐसा ही हूं.
जोमैटो इंडिया ने शुक्रवार
को ट्विटर हैंडल की DP में सोनू की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाई और ट्वीट
किया कि अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है.'
सोनू के वीडियोज को लोग खूब शेयर कर
रहे हैं. और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ सोनू की क्यूट स्माइल की बात
कह रहे हैं तो कुछ यूजर्स जोमैटो से सभी राइडर्स की सैलरी बढ़ाने की भी
मांग कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो..
हालत ये है कि सोनू के नाम पर कई सोशल मीडिया एकाउंट्स बन गए हैं. लोग तरह
तरह की फोटोज पोस्ट कर रहे हैं. कोई सोनू को मिलेनियर दिखा रहा है तो कोई
सोनू के साथ अपनी फोटो एडिट करके पोस्ट कर रहा है.
इन्होंने तो सोनू को भगवान बता दिया और लिखा कि अभी तो अपुन ही भगवान है.
(All Photos: Twitter)