Advertisement

अहमदाबाद में 4 पैर वाली बच्ची को मिली नई जिंदगी

डॉक्टरों के मुताबिक ये बच्ची पैरासिटिक ट्विन्स नाम की बीमारी का शिकार थी. उसके दो अतिरिक्त पैर रीढ़ की हड्डी के साथ जुड़े हुए थे. तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में इन पैरों को अलग किया गया.

चार पैर वाली बच्ची का सफल ऑपरेशन चार पैर वाली बच्ची का सफल ऑपरेशन
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

घर में नन्हें मेहमान की आमद बड़े गम में तब्दील हो जाती है अगर बच्चे में कोई कमी हो. अहमदाबाद में कुछ ऐसे ही हालात से जूझ रहे माता-पिता को नई उम्मीद मिली है. यहां के सिविल अस्पताल में एक चार पैर वाली बच्ची का कामयाब ऑपरेशन किया गया है.

दुर्लभ बीमारी का शिकार है बच्ची
डॉक्टरों के मुताबिक ये बच्ची पैरासिटिक ट्विन्स नाम की बीमारी का शिकार थी. उसके दो अतिरिक्त पैर रीढ़ की हड्डी के साथ जुड़े हुए थे. तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में इन पैरों को अलग किया गया.

Advertisement

गरीब परिवार से है बच्ची
5 महीने की ये बच्ची गुजरात के साबरकंठा में एक गरीब किसान के घर पैदा हुई थी. इस परिवार की ये चौथी संतान है. अभिभावक उसे बड़ी उम्मीद के साथ सिविल अस्पताल लेकर आए थे. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. अगले 4-5 दिन में उसे छुट्टी मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement