Advertisement

शादी में नशे में धुत्त होकर सड़क पर लेट गईं 'आंटी', फिर क्‍या हुआ?

कई बार शादियों में नशे में धुत्त लोगों के कारण मोमेंट यादगार हो जाता है. वहीं, नशे में धुत्त एक आंटी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स ने कई फनी कमेंट्स किए हैं.

शादी में आंटी दूल्‍हा और दुल्‍हन के आगे लेट गईं (TikTok/ letsusephotoshop) शादी में आंटी दूल्‍हा और दुल्‍हन के आगे लेट गईं (TikTok/ letsusephotoshop)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
  • कई यूजर ने आंटी को किया सपोर्ट

एक फोटोशॉप एक्‍सपर्ट ने टिकटॉक पर एक बहुत ही फनी स्‍टोरी शेयर की है. ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दरसअल, उन्होंने एक शादी की घटना शेयर की है.

उन्‍होंने बताया कि शादी के बाद दूल्‍हा और दुल्‍हन वीडियो में चलते हुए आ रहे थे, कपल के साथ में उनके रिश्‍तेदार भी थे. लेकिन इन सब से आगे एक आंटी लेटी हुई नजर आईं, वह शराब के नशे में धुत्त थीं. उनके आगे दो शराब की बोतलें रखी हुई थीं. 

Advertisement

इसके बाद फोटोशॉप एक्‍सपर्ट ने उस लेटी हुई आंटी को वीडियो से हटा दिया. फिर वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि वीडियो के फ्रेम में वह आंटी कभी थी ही नहीं.

फोटोशॉप के बाद वीडियो फ्रेम

टिकटॉक पर जो वीडियो इस फोटोशॉप एक्‍सपर्ट ने शेयर किया है, लिखा है -' जब कोई क्‍लाइंट नशे में धुत्त आंटी को हटाने के लिए कहे'. इस क्लिप को लेट्स यूज फोटोशॉप नाम के यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया है.  

यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स 
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्‍स ने लिखा, 'ऐसा हमारी शादी मे हुआ था, मेरी पत्‍नी के अंकल नशे में धुत्त थे, वे हमारी फोटो में नजर आ रहे थे. वे दो फोर्क (खाना खाने के लिए प्रयुक्‍त कांटा) लेकर दौड़ रहे थे और कह रहे थे कि मैं हिरन हूं. इसके बाद उन्‍होंने चम्‍मच मुंह के अंदर कर ली, फिर अपनी जीभ बाहर निकाल ली'. 

Advertisement

हालांकि, कुछ यूजर नशे में धुत्त आंटी को फोटो से हटाये जाने से मायूस नजर आए, एक शख्‍स ने लिखा-'उनको फोटो में होना चाहिए था.' एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, 'आपने फोटो में से सबसे खास चीज हटा दी'. वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'उनको फिर से वीडियो में शामिल करें, वह पार्टी की असली जान हैं.'

वहीं एक यूजर ने तो और ही गजब कमेंट किया, उसने लिखा, 'मैं एक फोटो उनके साथ रखूंगा और एक फोटो उनके बिना, जिससे ह्यूमर मौजूद रहेगा'.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement