Advertisement

15 मीटर गहरे कुएं में गिरा बच्चा, यूं निकाला गया

कुएं को जब छह से सात मीटर तक खोद लिया गया तो इसके बाद बचावकर्मियों ने अंडरवॉटर कैमरा लगाया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

पूर्वी चीन के शानदोंग प्रांत में सोमवार को एक बच्चा 15 मीटर गहरे सूखे कुएं में गिर गया. बच्चे को मंगलवार सुबह बाहर निकाल लिया गया है. ढाई साल के इस बच्चे को तड़के 3.06 बजे कुएं से बाहर निकाला गया. वह बिलकुल स्वस्थ और होश में था.

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि बच्चे को फिलहाल अस्पताल में चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.

Advertisement

यह दुर्घटना सोमवार अपराह्न् लगभग 5.30 बजे हुई, जब झांगदियान जिले में स्थित जीबो शहर के फांगदोंग गांव का एक बच्चा 30 सेंटीमीटर व्यास वाले खुले कुएं में गिर गया. यह कुआं इतना संकरा था कि बचावकर्मी बच्चे को बचाने के लिए कुएं के तल तक नहीं जा सकते थे.

बच्चे तक पहुंचने के लिए कुएं के पास एक बड़ा गढ्ढा खोदना जरूरी था, जिसके लिए दर्जनों खुदाई मशीनों व बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया.

कुएं को जब छह से सात मीटर तक खोद लिया गया तो इसके बाद बचावकर्मियों ने अंडरवॉटर कैमरा और ऐसी स्थितियों के लिए विशेष रूप से निर्मित शॉफ्ट लिफ्टर की मदद से बच्चे को बाहर निकाल लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement