Advertisement

'जिंदा नास्त्रेदमस' की डराने वाली भविष्यवाणी, 2023 खत्म होने से पहले होगी ये बड़ी घटना

ब्राजील के एथोस सैलोम को 'द लिविंग नास्त्रेदमस' कहा जाता है क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं. उनकी ताजा भविष्यवाणी एक बार फिर से डराने वाली है. ये दुनिया में आने वाली प्राकृतिक तबाही से जुड़ी है.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- reuters) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

'द लिविंग नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले एक सेल्फ प्रोक्लेम्ड साइकिक, ब्राजील के 37 साल के Athos Salomé ने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो डरा रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस साल के अंत तक बहुत बुरा हो सकता है. बता दें कि सैलोमे वही हैं जिन्होंने पहले कोरोना वायरस, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध और क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु की भविष्यवाणी की थी. और ये सब सच भी हुआ. उनके फॉलोअर अक्सर उनकी तुलना 16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से करते हैं.  

Advertisement

'साल के अंत तक दुनिया भर में बाढ़ और भूकंप'

एथोस ने अब कहा है कि 2023 खत्म होने से पहले दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं की लहर आ सकती है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी भविष्यवाणी कोई पत्थर की लकीर नहीं हैं, और इस सबसे उनका इरादा लोगों में दहशत में डालने का बिल्कुल नहीं है.  उनकी नई भविष्यवाणियों में उन्होंने चेतावनी दी है कि साल के अंत से पहले दुनिया भर में बाढ़ और भूकंप आ सकते हैं.

एथोस ने यह भी बताया कि ये सब किस जगह पर होने वाला है. उनके मुताबिक, जिन इलाकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा वह पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में होंगे. उन्होंने दावा किया है कि इंडोनेशियाई द्वीप जावा और उत्तरी कैलिफ़ोर्निया और दक्षिण ब्रिटिश कोलंबिया के बीच के क्षेत्र में भारी तबाही मच सकती है. इन क्षेत्रों में लोगों को खतरनाक ज्वालामुखी और भयंकर भूकंप का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Credit: Instagram/@athos_salome

क्या होगा फिलीपींस और थाईलैंड में?

उन्होंने यह भी दावा किया है कि फिलीपींस और थाईलैंड जैसे अन्य क्षेत्रों में चक्रवात और तूफान आ सकता है. जबकि मैक्सिको की खाड़ी और फ्लोरिडा में तूफान का खतरा बढ़ने की उम्मीद है. ब्राज़ील, गंगा और मेकांग नदी डेल्टा जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश का ख़तरा मंडरा रहा है जिससे गंभीर बाढ़ आ सकती है. एथोस ने दावा किया है कि इन क्षेत्रों में अभी से रोकथाम के उपायों पर  ध्यान केंद्रित होना चाहिए.  
 
एथोस ने कहा कि इनमें से कई प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए अभी से कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा- 'मेरा इरादा समाज में डर पैदा करने का नहीं है.  मुझे ये भी उम्मीद है कि भविष्यवाणी की गई कई घटनाएं सच नहीं भी होंगी. मैं बस चाहता हूं कि मेरी चेतावनियां वास्तव में हमारे लिए एक जुट होकर अपनी भलाई को प्राथमिकता देने के लिए काम आएं.

एथोस ने कहा था- दुनिया देखेगी जोंबीज

ये बात सच भी है कि उनकी हर भविष्यवाणी सच नहीं हुई है. क्योंकि पहले उन्होंने दावा किया था कि 2022 में दुनिया ज़ोंबीज देखेगी, और उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2023 में बाइबिल से एक शैतानी आकृति सामने आएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

'समय रहते चेता रहा हूं ताकि कुछ किया जा सके'

एथोस ने कहा- 'हमें वैश्विक स्तर पर नीतियों को लागू करने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर भी जोर देने की जरूरत है और मेरा मानना ​​​​है कि शासन और नागरिक सहयोग से, हम इन चुनौतियों से पूरी तरह बच सकते हैं.' एथोस ने दोहराया कि मैं चेतावनी देता हूं ताकि भविष्यवाणियां महान नेताओं तक पहुंचें और सबसे खराब स्थिति को रोकने के लिए कुछ किया जा सके."

बता दें कि इससे पहले हाल में बालकन के नोस्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा में आई हैं. बाबा ने साल 2024 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थीं. इसमें सबसे बड़ी बात रूस को लेकर कही गई. बाबा ने अगले साल किसी देशवासी के हाथों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement