Advertisement

कपड़े साफ करने आए लड़के को दिल दे बैठी लड़की, वायरल हुई लव स्टोरी!

कपड़े साफ करने आए एक लड़के को बातों ही बातों में लड़की दिल दे बैठी. इस पहली मुलाकात के बाद लड़के ने लड़की से कॉफी डेट के लिए पूछा और वह मान गईं. बाद में दोनों ने शादी भी कर ली. अब भी लड़की, लड़के को लॉन्ड्री बॉय कह कर बुलाती है. सोशल मीडिया पर कपल की लव स्टोरी को लोग क्यूट बता रहे हैं.

फरवरी 2023 में कपल अपनी 5वीं सालगिरह मनाएगा (Credit- M.A.D. IMAGES, INC.) फरवरी 2023 में कपल अपनी 5वीं सालगिरह मनाएगा (Credit- M.A.D. IMAGES, INC.)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

सोशल मीडिया पर एक कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है. कपल पहली बार एक लॉन्ड्री रूम में मिले थे. कपड़े की सफाई के दौरान ही वे दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. अब महिला पार्टनर ने अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर बताई है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

फेसबुक पर अमेरिकी की रहने वाली एरिका ने अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए कहा- जोश और मैं एक लॉन्ड्री रूम में मिले थे. तब मैं अमेरिका के ऑरलैंडो में एक दोस्त के साथ रहकर अपने लिए अपार्टमेंट ढूंढ रही थी. साथ रहने बावजूद मेरी दोस्त मुझसे रेंट नहीं ले रही थी, तो एक रात मैंने फैसला किया कि उसके लॉन्ड्री का काम मैं कर दूंगी. मैं कपड़े लेकर निकल गई और लॉन्ड्री रूम को ढूंढने लगी. तभी लॉन्ड्री बास्केट लिए एक लड़का मुझे दिखा.

Advertisement

एरिका ने आगे बताया- उस लड़के के पास जाकर मैंने लॉन्ड्री रूम के बारे में पूछा तो उसने मुझे रास्ता दिखाया. हम दोनों वहां गए और हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. मैंने उसे अपना नाम बताया और मैं बोले जा रही थी. वह बहुत कम बोल रहा था. इसलिए मुझे लगा कि वह शर्मिला होगा.

आगे की कहानी बताते हुए एरिका ने कहा- लॉन्ड्री का काम खत्म करने के बाद हम अपने-अपने रूम की तरफ बढ़ गए. मैं सोचते हुए जा रही थी कि वह लड़का कितना हैंडसम है. लेकिन इससे ज्यादा मैंने कुछ नहीं सोचा. कुछ घंटों बाद मैं वापस लॉन्ड्री रूम में गई. यही कारण है कि मैं आपको आज अपनी स्टोरी बता रही हूं.

एरिका बोलीं- मेरे ड्रायर के साथ एक पीले रंग का पेपर अटैच था. पेपर पर मेरा नाम लिखा था और उसके साथ एक नोट भी था. पहली डेट के बाद हमलोग रोजाना एक दूसरे से मिलते थे.

Advertisement

बाद में जोश और एरिका ने इंगेजमेंट कर लिया और फिर दोनों ने शादी कर ली. फरवरी में कपल अपनी 5वीं सालगिरह मनाएगा. एरिका अब भी जोश को ‘लॉन्ड्री बॉय’ कह कर बुलाती है. वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं. कपल जल्द ही फैमिली को भी बढ़ाना चाहता है.

फेसबुक पोस्ट पर लोग कमेंट कर के कपल को बधाई देते और आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते दिखे. एक यूजर ने लिखा- बहुत ही क्यूट स्टोरी है. दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी स्टोरी मेरी फेवरेट लव स्टोरी है. तीसने ने लिखा- मैं अपने हस्बैंड से ड्राई क्लीनर में मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement