Advertisement

शादी के 4 साल बाद हुआ तलाक, महिला ने वेडिंग फोटोग्राफर से मांग लिया रिफंड, चैट्स वायरल

इस महिला ने तलाक को कारण बताते हुए वेडिंग फोटोग्राफर से रिफंड मांग लिया. उसने कहा कि अगर उसे रिफंड नहीं मिलता, तो वो कानूनी कार्रवाई करेगी. फोटोग्राफर ने बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

महिला ने वेडिंग फोटोग्राफर से रिफंड मांगा (तस्वीर- Pexels/Twitter) महिला ने वेडिंग फोटोग्राफर से रिफंड मांगा (तस्वीर- Pexels/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

लोग अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को तस्वीर के रूप में कैद करने के लिए वेडिंग फोटोग्राफर्स की मदद लेते हैं. अगर काम अच्छा लगता है, तो दोबारा भी हायर करते हैं. मगर एक महिला ने शादी के चार साल बाद अपने वेडिंग फोटोग्राफर को संपर्क कर, कुछ अनोखी डिमांड कर दी. उसने पैसा रिफंड करने की मांग की और इसके पीछे का कारण अपने तलाक को बताया. इन लोगों के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं.

Advertisement

पहले तो फोटोग्राफर को लगा कि कोई उससे मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि महिला वाकई में रिफंड चाहती है. फोटोग्राफर ने रिफंड करने से इनकार कर दिया और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर दिए. उसका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. लैंस रोमियो फोटोग्राफर नाम के अकाउंट से चैट्स शेयर किए गए हैं. जिसके कैप्शन में फोटोग्राफर ने अपनी जिंदगी को फिल्मी बताया है. 

महिला ने क्या क्या कहा?

महिला मैसेज में बोलती है, 'मुझे नहीं पता कि आपको मैं अभी भी याद हूं. आपने 2019 में डर्बन में मेरी शादी पर मेरे लिए फोटोशूट किया था. खैर, अब मेरा तलाक हो गया है और अब उन तस्वीरों की मुझे और मेरे पूर्व पति को जरूरत नहीं है. आपने बेहतरीन काम किया था, लेकिन वो अब बेकार हो गई हैं क्योंकि हमारा तलाक हो चुका है. जो पैसा हमने दिया था, मुझे उसका रिफंड चाहिए क्योंकि अब हमें उनकी जरूरत नहीं है.'

Advertisement

पूर्व पति ने भी किया संपर्क

इसके बाद फोटोग्राफर पूछता है कि कहीं ये मजाक तो नहीं है, इस पर महिला ना में जवाब देती है. फिर फोटोग्राफर पैसा लौटाने से इनकार कर देता है. इसके बाद महिला कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देती है, जिस पर फोटोग्राफर ने सहमति जताई. स्क्रीनशॉट्स वायरल होने पर महिला के पूर्व पति ने फोटोग्राफर से संपर्क किया. उसने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'मैंने आर्टिकल्स पढ़े. मैं उसकी तरफ से माफी चाहता हूं.' पूर्व पति ने इस मामले को 'शर्मनाक' बताया है. फोटोग्राफर के पोस्ट पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि कोई महिला ऐसा भी बोल सकती है. सबको लग रहा है कि वो मजाक तो नहीं कर रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement