Advertisement

डॉक्टर ने Apple वॉच की मदद से बचाई महिला की जान, कहा- ये सबक है कि इमरजेंसी में....

महिला को एक फ्लाइट में अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. क्रू ने तुरंत पूछा कि क्या यहां कोई डॉक्टर है? फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर राशिद रियाज़ आगे आए और प्राइमरी चेकअप के बाद, उन्होंने कहा किसी के पास एप्पल वॉच है तो दीजिए.

एप्पल वॉच एप्पल वॉच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

कई बार टेक्नोलॉजी के चलते मुसीबत हो जाती है तो कई बार बदतर स्थितियों में टेक्नोलॉजी ही काम आती है. हाल में इटली जाने वाली फ्लाइट में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक यात्री की जान बचाने के लिए एक डॉक्टर ने एप्पल वॉच का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर ने महिला की स्वास्थ्य समस्या की पहचान करने के लिए स्मार्टवॉच के एक खास फीचर का इस्तेमाल किया.

Advertisement

अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो...

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर महिला को फ्लाइट में अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. क्रू ने तुरंत पूछा कि क्या यहां कोई डॉक्टर है? फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर राशिद रियाज़ आगे आए और प्राइमरी चेकअप के बाद, वह महिला का ऑक्सीजन लेवल देखना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट में ये मुश्किल था. तभी उन्होंने किसी से एप्पल वॉच मांगी. डॉक्टर ने आउटलेट को बताया, 'एप्पल वॉच की मदद से तुरंत पता लगा कि महिला का ऑक्सीजन लेवल बहुत गिर गया है.'

ब्लड ऑक्सीजन ऐप का यूज

डॉ. रियाज़ ने महिला के ऑक्सीजन लेवल को देखने के लिए घड़ी के ब्लड ऑक्सीजन ऐप का यूज किया. इसके बाद उन्होंने उसके इलाज के लिए ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद ली. पूरी यात्रा के दौरान, डॉक्टर ने घड़ी की ही मदद से महिला के ऑक्सीजन लेवल पर नजर रखी.

Advertisement

उन्होंने बीबीसी को बताया कि महिला की स्थिति जल्दी अंडर कंट्रोल थी और उतरने के बाद उसे मेडिकल स्टाफ को सौंप दिया गया. डॉ. रियाज़ ने आउटलेट को बताया, इस उड़ान के दौरान मैंने गैजेट का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने कहा, यह एक सबक है कि कैसे हम इस तरह की इमरजेंसी में एक बेसिक गैजेट के जरिए हालातों को संभाल सकते हैं.

मेडिकल यूज के लिए नहीं है एप

हालांकि एप्पल वेबसाइट के अनुसार, 'ब्लड ऑक्सीजन ऐप से लिए गए मेजरमेंट मेडिकल यूज के लिए नहीं हैं और केवल सामान्य फिटनेस के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.' साथ ही डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल किया गया ब्लड ऑक्सीजन ऐप पेटेंट विवाद के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है.  iPhone निर्माता ने खुलासा किया है कि सीरीज़ 9 और अल्ट्रा 2 एप्पल वॉच की नई रिलीज़ में यह सुविधा शामिल नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement