Advertisement

लड़का-लड़की को 10 दिन रहना पड़ा एक-दूसरे के साथ 'कैद', कर ली शादी!

युवक 'ब्‍लाइंड डेट' पर लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा था. फिर कोविड-लॉकडाउन की वजह से दोनों 10 दिन तक क्‍वारंटीन में रहे. इसके बाद लड़का अपने घर चला गया. लेकिन, लड़की जुदाई बर्दाश्‍त नहीं कर पाई और वह लड़के से मिलने पहुंच गई. इसके बाद कपल ने हाल ही में शादी कर ली.

चीन के इस कपल की लव स्‍टोरी की खूब चर्चा हो रही है (Credit: Weibo) चीन के इस कपल की लव स्‍टोरी की खूब चर्चा हो रही है (Credit: Weibo)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

'ब्‍लाइंड डेट' पर मिले दो लोग, कोरोना लॉकडाउन की वजह से फ्लैट में फंस गए. इसके बाद दोनों ने क्वारंटीन में 10 दिन बिताए. फिर कपल ने 26 दिसंबर को शादी कर ली. दोनों की प्रेम कहानी की चीन में खूब चर्चा हो रही है. इस सप्‍ताह ही कपल ने अपने रिलेशिनशिप को सार्वजनिक किया.

हालांकि, चीनी मीडिया ने कपल की पहचान जाहिर नहीं की है. लेकिन बताया है कि यह कपल पहली बार, करीब चार महीने पहले मिला था. युवक अगस्‍त में 'ब्‍लाइंड डेट' पर शेनझान प्रोविंस से हैनन प्रोविंस के सान्‍या में मौजूद लड़की के घर गया था. 

Advertisement

युवक जब लड़की के घर पहुंचा तो कोरोना के मामले बढ़े हुए थे, ऐसे में कपल को दस दिन के लिए फ्लैट में क्वारंटीन कर दिया गया. कपल ने क्‍वारंटीन पीरियड के कई वीडियो भी बनाए. एक वीडियो में युवक रसोई में खाना बनाता दिख रहा है, दोनों एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं.

वहीं, शख्‍स 'अपनी होने वाली पत्‍नी' को गले लगाता हुआ भी दिख रहा है और दोनों साथ में टीवी भी देख रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान लड़की के घर में लड़के ने खाना भी बनाया (Credit: Weibo)

कपल ने कहा कि हम दोनों साथ में 10 दिन रहे और इस दौरान एक दूसरे के प्रति मजबूत फीलिंग हो गई. लड़की ने कहा क्‍वारंटीन पीरियड के बाद अलग होते हुए ऐसा लग रहा था कि किसी को खो दिया हो. कपल ने 'लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप' भी ट्राय किया. लड़की ने कहा कि प्रेमी से अलग होना बर्दाश्‍त नहीं हुआ. इसके बाद वह शेनझान चली गई और युवक के साथ रहना शुरू कर दिया. दोनों ने 26 दिसंबर को शेनझान के रजिस्‍ट्री ऑफिस में शादी की. 

Advertisement

'नियति ही थी, जिस वजह से कपल मिला'
कपल की वायरल लव स्‍टोरी पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक शख्‍स ने लिखा, 'यह नियति ही थी, जिस वजह से दोनों लोग मिल सके.' वहीं एक अन्‍य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह बहुत ही शानदार लव स्‍टोरी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement