Advertisement

जब खासियत बनी दिक्कत, लंबाई की वजह से नहीं हो रही शादी...

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रहने वाले धर्मेंद्र राजपूत हैं देश के सबसे लंबे शख्स. लंबाई की वजह से नहीं हो रही उनकी शादी...

Tallest Indian Man Tallest Indian Man
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

वैसे तो हमारे देश को ही विविधताओं में एकता वाले देश का तमगा प्राप्त है लेकिन कई बार यह निजी विविधताएं ही कुछ लोगों के लिए दिक्कतों का सबब बन जाती हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के वासी धर्मेंद्र राजपूत देश के सबसे लंबे व्यक्ति हैं. उनकी कुल लंबाई 8 फीट 1 इंच है. 2013 में उन्हें देश का सबसे लंबा व्यक्ति घोषित किया गया.

Advertisement

वे चाहे जहां चले जाएं लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं. सेल्फी लेना चाहते हैं. उन्हें लोग किसी सेलेब्रिटी की तरह ट्रीट करते हैं लेकिन वे फिर भी परेशान हैं.

लंबाई की वजह से नहीं हो रही शादी...
धर्मेंद्र वैसे तो आम जनता के लिए कौतूहल और सेलिब्रेटी दोनों हैं. अपनी लंबाई की वजह से वे हर जगह खासी भीड़ इकट्ठा कर लेते हैं मगर उनकी इस लंबाई की वजह से कोई लड़की नहीं मिल रही. कोई परिवार उनसे शादी करने को राजी नहीं हो रहा. उनकी यह खासियत ही उन्हें अकेली जिंदगी बिताने के लिए मजबूर किए हुए है.

सर्कस में कर चुके हैं काम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से रहते हैं परेशान...
अब यह तो जाहिर फैक्ट है कि ऐसी विविधता वाले लोगों को सर्कस वाले अपने यहां काम देते हैं लेकिन वे उन्हें कुछ खास कीमत अदा नहीं करते. इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी तो सामान्य जनता के लिए ही बने हैं. कहीं सिर टकराता है तो कहीं टांग. वे हर जगह और हर छोटे-बड़े दरवाजे में गर्दन और शरीर झुका कर ही चलने को मजबूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement