Advertisement

जेल घूमने की कर लीजिए तैयारी, मुंबई में शुरू होगा जेल टूरिज्‍म

दुनिया भर में जेल टूरिज्‍म के बढ़ते चलन के तर्ज पर मुंबई में जल्‍द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. एतिहासिक महत्‍व वाली कुछ चुनिंदा जेलों को आम लोगों के लिए हर हफ्ते कुछ घंटो के लिए खोला जाएगा.

Jail in mumbai Jail in mumbai
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

पुरी दुनिया में जेल टूरिज्‍म इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका का रोबेन आईलैंड हो, जहां नेल्‍सन मंडेला जेल में रहे थे या अंडमान की सेलुलर जेल, इन सभी में काफी संख्‍या में टूरिस्‍ट आ रहे हैं. अब इस तरह का टूरिज्‍म मुंबई में भी शुरू होने जा रहा है. महाराष्‍ट्र सरकार जल्‍द ही अपने जेलों को आम लोगों के लिए खोलने जा रही है. डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी 'जेल टूरिज्‍म पॉलिसी' पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत कुछ जेलों को आम लोगाें के लिए खोलने की योजना है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को लागू करने से पहले उन्‍हें सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम भी करने होंगे.

प्रकृति की गोद में लें छुट्टियों का मजा

बता दें कि महाराष्‍ट्र में 30 जेल हैं लेकिन ये सभी पर्यटकों के लिए नहीं खोली जाएंगी. ऐसी जेल, जिनका कुछ दिलच्‍सप इतिहास है, केवल उन्‍हीं को इस योजना के अंतर्गत खाेला जाएगा.

कोंकण तट का अत्यंत ही सुंदर बीच है गणपतिपुले

इस योजना पर जेल अधिकारियों ने कहा, 'प्रतिदिन पर्यटक जेल में नहीं घूम सकेंगे. इसके लिए हफ्ते के कुछ दिन और सीमित घंटे तय किए जाएंगे. हमें यह भी ध्‍यान रखना होगा कि इन जेलों में कुछ सीरियल किलर्स, आतंकवादी और सेलिब्रिटीज भी कैद हैं. इसलिए यहां लोग घूमना तो जरूर चाहेंगे लेकिन हमें उनकी सुरक्षा को पुख्‍ता करना होगा.'

खूबसूरत Beaches के बीच ये गोवा भी जरूर देखें आप...

Advertisement

बताते चलें कि महाराष्‍ट्र में कुछ जेल ऐसी हैं जिनका एतिहासिक महत्‍व भी है. जैसे यरवदा जेल में गांधी, नेहरू, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के दौरान जेल काटी थी. हाल ही में यहां संजय दत्‍त भी कैद रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement