
सोशल मीडिया पर ऐसे तो ढेर सारे अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन एक वीडिया ऐसा है, जो खूब धूम मचा रहा है. जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने घर में एक नहीं बल्कि तीन-तीन चीतों के साथ मजे में सो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो हैरान हो रहा है, आखिर कैसे इतने खतरनाक जानवर के साथ कोई इतने आराम के साथ सो सकता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. जो अक्सर इस तरह के मजेदार वीडियो खूब शेयर करते हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "खूबसूरती के साथ सोना. वीडियो देख रोंगटे खड़े हो गए. पता नहीं यह आदमी कौन था.
व्यक्ति तीन-तीन चीतों के साथ सो रहा है
चीते जिस व्यक्ति के साथ सो रहे हैं वो उम्रदराज दिख रहा है और वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये आपस में सालों से एक दूसरे को जानते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक चीते की नींद खुलती है और वह भी उस व्यक्ति के करीब बड़े आराम से जाकर सो जाता है. यह वीडियो अपने आप में बड़ा दिलचस्प है.
सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे कई लाख लोग देख चुके हैं और कई लाइक्स और रीट्वीट भी इस वीडियो को किया जा चुका है. लोग शानदार कमेंट्स भी इस वीडियो पर कर रहे हैं.