Advertisement

‘अर्जेन्टीना’, ‘इटली’, ‘स्वीडन’, ‘इंडोनेशिया’ ने मेघालय में वोट डाले

एक वोटर का नाम है ‘आई लव यू तलंग’. ये युवा वोटर नारतियांग विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखता है. इसने मंगलवार को नारतियांग विधानसभा क्षेत्र के ‘25 मूराब गवर्मेंट एलपी स्कूल’ पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

मेघालय में राज्यों और शहरों के नाम वाले कई वोटरों ने भी मतदान किया मेघालय में राज्यों और शहरों के नाम वाले कई वोटरों ने भी मतदान किया
मनोज्ञा लोइवाल/खुशदीप सहगल
  • शिलॉन्ग,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

वैसे तो होली 2 मार्च को है लेकिन मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की मतगणना 3 मार्च को होने के बाद ही साफ होगा कि किन-किन पार्टियों को जीत के साथ होली का जश्न मनाने का मौका मिलेगा, लेकिन मेघालय में मतदान के दौरान कुछ वोटरों के नाम जानकर जरूर होली की तरंग का एहसास हो सकता है.   

Advertisement

जैसे एक वोटर का नाम है ‘आई लव यू तलंग’. ये युवा वोटर नारतियांग विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखता है. इसने मंगलवार को नारतियांग विधानसभा क्षेत्र के ‘25 मूराब गवर्मेंट एलपी स्कूल’ पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

वोटरों के अजीब नाम का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हो जाता. मंगलवार को मेघालय में मतदान करने वाले इन चार वोटरों के नामों पर भी गौर फरमाइए...‘अर्जेंटीना’, ‘इंडोनेशिया’, ‘स्वीडन’ और ‘इटली’. ये चारों वोटर ईस्ट खासी हिल्स जिले के शेला विधानसभा क्षेत्र के उमनियू तमार गांव के रहने वाले हैं.   

देशों के नामों पर वोटरों के नाम पर आप ताज्जुब कर रहे हैं तो ठहरिए. मेघालय में राज्यों और शहरों के नाम वाले कई वोटरों ने भी मतदान किया. जैसे कि ‘त्रिपुरा’, ‘मेघालय’, ‘गोवा’, ‘बॉम्बे’ और ‘वेल्लोर’.

उमनियू तमार गांव बांग्लादेश बॉर्डर के पास पिनरसला ब्लॉक में स्थित है. इस पूरे क्षेत्र में 861 पुरुष मतदाता और 918 महिला मतदाता हैं. यहां वोटर्स लिस्ट में मतदाताओं के अजीब- अजीब नाम रजिस्टर्ड हैं. जैसे कि स्किप, एन्जॉय, वेल्डिंग, फेथफुल, एवरीडे, राजदूत, अप्रैल, जुलाई, केयरफुली, डॉयल, सर्किल, सैम्पल, क्रेडिट, स्टडी, प्रोटीन, लेड, करेक्शन, अटेंशन आदि.

Advertisement

यहां अंग्रेजी के लिए अच्छा खासा क्रेज है इसलिए यहां कई वोटर्स के नाम अंग्रेजी शब्दों से ही लिए गए हैं. अब तक ऐसे वोटर्स के नाम जानकर आप जरूर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन रुकिए अभी और बड़ा झटका मेघालय विधानसभा चुनावों में खड़े कुछ उम्मीदवारों के नाम जानकर लगेगा. चुनाव में किस्मत आजमाने वाले कुछ उम्मीदवारों के नाम हैं- इनोसेंट, कपल, मूनलाइट, होपफुल, डिफेंडर, विटनेस डे, कम्फर्ट, फील्ड मार्शल, प्रोसेस, वेलबोर्न, काउंसलर, गुड लीडरसन आदि.

 ऐसे में अगर आप अगली बार मेघालय विधानसभा चुनाव के बारे में सुनें तो सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों के नामों को ही जेहन में ना लाएं, कुछ ऐसे नामों को जानने के लिए भी तैयार रहें जिस नाम के बारे में आपने पहले कभी ना सुना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement