Advertisement

जब वोट डालने के लिए यहां के 15 हजार लोगों को मिला मेडल

विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

File Photo File Photo
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

मेघालय में कल हुये मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया है और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया है.

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पहले मतदान करने वाले इन मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले उत्साही मतदाता भी शामिल थे जिन्हें सुबह छह बजे से पहले कतार में खड़ा देखा गया. मेघालय में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ.

मेघालय में खिसकती कांग्रेस- पोल

मेघालय में जन की बात-न्यूज एक्स के एक्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, बीजेपी को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं सीवोटर के अनुसार कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement