Advertisement

एक बंदर बना मुसीबत, 4 घंटे तक गुल कर दी पूरे देश की बिजली

एक बंदर के कारण समूचे केन्या के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा, जब वह एक ट्रांसफॉर्मर पर गिर पड़ा. यह ट्रांसफॉर्मर देश के सबसे बड़े जलविद्युत संयंत्र का था.

ट्रांसफॉर्मर पर गिरे बंदर को बचा लिया गया ट्रांसफॉर्मर पर गिरे बंदर को बचा लिया गया
अमित कुमार दुबे/IANS
  • नैरोबी ,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एक बंदर के कारण समूचे केन्या के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा, जब वह एक ट्रांसफॉर्मर पर गिर पड़ा. यह ट्रांसफॉर्मर देश के सबसे बड़े जलविद्युत संयंत्र का था. केनजेन पॉवर कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

बंदर के गिरने से ट्रांसफॉर्मर हुआ खराब
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक यह जंगली नर वानर गिटारू संयंत्र की छत पर चढ़ गया, जो राजधानी नैरोबी से 160 किलोमीटर दूर ताना नदी पर है और एक प्रमुख ट्रांसफॉर्मर पर गिर पड़ा. जिस वजह से ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया और संयंत्र से होनेवाली 180 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रुक गई और पूरे देश में चार घंटों तक अंधेरा छा गया.

Advertisement

बिजली संयंत्रों को सुरक्षित करने की कोशिश
हालांकि बंदर को बचा लिया गया है और केन्या वन्यजीव सेवा उसकी देखभाल कर रही है. केनजेन ने एक बयान जारी कर कहा, 'केनजेन के बिजली संयंत्रों को इलेक्ट्रिक बाड़बंदी से सुरक्षित बनाया गया है, जो जंगली जानवरों के आक्रमण से बचाव करता है. हमें इस अलग घटना पर अफसोस है.' गिटारू केन्या का सबसे बड़ा जलविद्युत संयंत्र है, जो देश के बिजली उपभोग के कम से कम पांचवें हिस्से का उत्पादन करता है और इसकी अधिकतम क्षमता 225 मेगावॉट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement