Advertisement

घर बैठे करोड़ों कमा रही दो बच्चों की मां, बोली- बस ये 5 बातें मान लो, आपको भी मिलेगी सक्सेस

इस महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उसे कैसे सफलता मिली है. अब वो अपने एक शौक को ड्रीम जॉब में बदलकर करोड़ों रुपये कमा रही है.

करोड़ों रुपये कमा रही है महिला (तस्वीर- Pexels) करोड़ों रुपये कमा रही है महिला (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

एक महिला घर बैठे हर साल करोड़ों रुपये कमा रही है और अब दूसरों को भी अपनी सफलता के पीछे का राज बता रही है. इनका नाम क्रिसले लिम है. वो जिस काम को शौक के तौर पर किया करती थीं, अब उसी को उन्होंने अपनी ड्रीम जॉब बना लिया है. क्रिसले ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटे से ब्लॉग से अपनी शुरुआत की और अब फैशन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बन गई हैं.

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसले को सोशल मीडिया पर 'अमीर मां' भी कहा जाता है. उन्होंने अब टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट कर लोगों को सफलता के लिए जरूरी पांच टिप्स बताए हैं. उनका कहना है, 'कई लोगों ने मुझसे पूछा 'क्या आप सिर्फ अमीर हैं?' नहीं मैं अपनी जिंदगी के बीते 12 साल से कड़ी मेहनत कर रही हूं और आपको भी करनी चाहिए.' क्रिसले ने बताया कि उन्होंने महज शौक के तौर पर फैशन ब्लॉग की शुरुआत की थी. वो भी 10 साल पहले जब वो कॉलेज में थीं.

क्रिसले लिम ने सफलता के लिए जरूरी बातें बताईं (प्रतीकात्मक तस्वीर- सोशल मीडिया)

क्या हैं जरूरी 5 बातें?

समय के साथ साथ उनकी सफलता बढ़ती गई. वो दुनिया घूम चुकी हैं, टॉप डिजाइनर्स के साथ काम किया है. क्रिसले ने बार्बी डॉल भी बनाई और अपना खुद का परफ्यूम और कपड़े लॉन्च किए हैं. अब उन्होंने लोगों को सफल होने के लिए पांच टिप्स बताए हैं. इसकी शुरुआत अपना 'मकसद' जानने से होगी. दूसरा टिप स्थिरता है. उनका कहना है कि वह हर हफ्ते यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करती हैं और ब्लॉग के लिए हर रोज.

Advertisement

उन्होंने तीसरा टिप बताया कि उन लोगों को ढूंढों जो उसी क्षेत्र में काम करते हैं, जिसमें आप कर रहे हैं, ताकि आप एक साथ काम कर सकें. चौथी सलाह है कि कुछ काम मुफ्त में भी करना चाहिए, ताकि नई स्किल्स सीखने को मिलें. इसके अलावा पांचवीं टिप है धर्य रखना और चाहे काम कितना ही मुश्किल क्यों न हो, कभी हार न मानना है. क्रिसले का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है. यहां 8 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement