Advertisement

पंजाब में अब शराब और कार खरीदने पर गाय के लिए टैक्स देना होगा

पंजाब सरकार ने गाय को बचाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है. पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार ने अलग से एक 'गाय टैक्स' (काउ सेस) वसलूने का फैसला किया है. पंजाब सरकार का ये फैसला भारत में किसी राज्य सरकार का इस तरह से टैक्स वसलूने का पहला फैसला है.

अमित कुमार दुबे
  • चंडीगढ़,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

पंजाब सरकार ने गाय को बचाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है. पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार ने अलग से एक 'गाय टैक्स' (काउ सेस) वसलूने का फैसला किया है. पंजाब सरकार का ये फैसला भारत में किसी राज्य सरकार का इस तरह से टैक्स वसलूने का पहला फैसला है.

नई कार खरीदने पर 1000 रुपये काउ सेस लगेगा
इस नए कर के तहत पंजाब में अब देश में निर्मित विदेशी शराब की हर बोतल पर अलग से 10 रुपये गाय टैक्स लगाया जाएगा. बीयर और देशी शराब की हर बोतल पर ये टैक्स 5 रुपये वसूला जाएगा. पंजाब सरकार ने इस कर गौ सेवा अभियान में लगाने का फैसला लिया है. इसके अलावा नई कार खरीदने पर 1000 रुपये 'काउ सेस' वसूला जाएगा.

Advertisement

हालांकि 2017 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और बादल सरकार उसी दिशा में काम रही है. फिलहात विपक्ष की ओर से सरकार के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement