Advertisement

डिलीट कर दे यार... अपना स्केच बनाने वाले शख्स से रवि शास्त्री ने क्यों कही ये बात?

Ravi Shastri Tweet Viral: रवि शास्त्री ने ट्विटर पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच उनका एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

अलग अंदाज में नजर आए रवि शास्त्री (फ़ोटो- ट्विटर) अलग अंदाज में नजर आए रवि शास्त्री (फ़ोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • रवि शास्त्री के ट्वीट हुए वायरल
  • यूजर को दिया मजेदार जवाब

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सोशल मीडिया पर शुक्रवार को अलग ही मूड में नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच उनका एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने एक यूजर को रिप्लाई किया है. 

दरअसल, रवि शास्त्री ने हैश टैग #AskRavi के साथ एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'आज मैं अच्छे मूड में हूं, मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं.'

Advertisement

उनके इस ट्वीट पर @bhayankarbatra नाम के एक यूजर ने कमेंट किया. कमेंट में यूजर ने रवि शास्त्री के स्केच के साथ लिखा- 'सर, 2 घंटे लगाकर आपका ये स्केच बनाया है. कृपया रिप्लाई दें. 

शास्त्री ने दिया मजेदार रिप्लाई

यूजर के इस कमेंट पर रवि शास्त्री ने रिप्लाई देते हुए लिखा- 'प्लीज मिटा दे यार...' दरअसल, स्केच देखकर पता ही नहीं चल रहा था की ये तस्वीर किसकी है. ऐसे में शास्त्री ने यूजर को रिप्लाई करते हुए स्केच मिटा देने की बात कही. हालांकि, देखते ही देखते शास्त्री का ये रिप्लाई वायरल हो गया और सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट करना शुरू कर दिया. 

Please mita de yaar 😭😭

— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022

किसी यूजर ने कहा कि ये स्केच देखकर वेलकम मूवी के मजनू भाई (अनिल कपूर) की पेंटिंग याद आ गई तो किसी ने कहा कि ऐसा स्केच उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. शास्त्री के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं, जबकि हजारों यूजर्स ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022

You’re in her DMs. She’s on my VIP guestlist. pic.twitter.com/eJTzoVKMz3

— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022

अलग मूड में नजर आए रवि शास्त्री 

गौरतलब है कि ट्विटर पर रवि शास्त्री के 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बीते दिन उनका अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अतरंगी ड्रेस में पार्टी करते दिखाई दिए. एक फोटो उन्होंने काला चश्मा, जैकेट और गले में चेन पहन रखी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement