Advertisement

बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर बंद

बजट के बाद से सेंसेक्स में करीब 1000 से ज्यादा अंकों का उछाल दर्ज किया गया है.

अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में उछाल का सिलसिला जारी है. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 24.607 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी ने भी 107 अंक चढ़कर 7,476 पर अपना कारोबार बंद किया. बजट के बाद से सेंसेक्स में करीब 1000 से ज्यादा अंकों का उछाल दर्ज किया गया है.

आखिरी घंटे में बाजार में मजबूती
कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई. कारोबार के दौरान लगातार तीसरे दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी बरकरार रही. मेटल, इंफ्रा, ऑटो, आईटी, पावर, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

Advertisement

हरे निशान के साथ बाजार की शुरुआत
इससे पहले गुरुवार को बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार करना शुरू किया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.69 अंकों की मजबूती के साथ 24,386.67 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.7 अंकों की बढ़त के साथ 7,429.55 पर खुला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement