Advertisement

'घटिया मार्केटिंग...' महिलाओं के सैलून में शर्टलेस होकर काम कर रहे पुरुष- PHOTOS

इस सैलून का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिस पर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस सैलून में महिलाएं मैनीक्योर करवाने आती हैं. जबकि पुरुष शर्टलेस होकर काम करते दिखे हैं.

शर्टलेस होकर महिलाओं के सैलून में काम कर रहे पुरुष (तस्वीर- सोशल मीडिया) शर्टलेस होकर महिलाओं के सैलून में काम कर रहे पुरुष (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

अपनी मार्केटिंग के लिए ब्रांड अलग अलग तरीके अपनाते हैं. इनमें विज्ञापन से लेकर लोगों को डिस्काउंट देना तक शामिल है. लेकिन इस मामले में वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क रहे हैं. मामला ये है कि महिलाओं के एक सैलून में पुरुषों को काम पर रखा गया है. ये पुरुष यहां शर्टलेस होकर काम कर रहे हैं. इस सैलून का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तस्वीरें भी सामने आईं. जिस पर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सैलून में महिलाएं मैनीक्योर करवाने आती हैं.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ पुरुषों ने एपरेन पहना हुआ है, जबकि कुछ ने ये भी नहीं पहना. वो यहां महिलाएं को सैलून सर्विसेज देते दिख रहे हैं. जब यहां के मालिक से इस बारे में पूछा गया तो उसका जवाब था कि ये उसकी मार्केटिंग पॉलिसी है.

शर्टलेस होकर महिलाओं के सैलून में काम कर रहे पुरुष (तस्वीर- सोशल मीडिया)

उसने कहा कि वो कानूनी तरीके से अपना स्टोर चला रहा है. उसने वायरल वीडियो भी ग्राहकों को लुभाने के लिए खुद बनवाया था. उसने कहा कि आमतौर पर स्टाफ के लोग किसी दूसरे सैलून के कर्मचारियों जैसे ही कपड़े पहनते हैं. लेकिन जब वीडियो बनाया गया, तभी शो ऑफ करने के लिए कर्मचारियों के कपड़े उतरवाए गए थे. 

शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू

Advertisement

उसने कहा कि वीडियो में जिन महिलाओं को ग्राहक के तौर पर दिखाया गया है, वो वास्तव में सैलून की कर्मचारी हैं. ये सैलून चीन के कुनमिंग में मौजूद है. जो यु्न्नान प्रांत में स्थित है. मामले में लोगों का विरोध बढ़ता देख स्थानीय मार्केट सुपरविजन अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लोगों की शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.

शर्टलेस होकर महिलाओं के सैलून में काम कर रहे पुरुष (तस्वीर- सोशल मीडिया)

दुकान में काम करने वाले एक पुरुष कर्मचारी ने कहा कि वो ये काम तीन साल से कर रहा है. मार्केटिंग का जरिया तक तो ठीक है लेकिन इस प्रोफेशन में अब ज्यादा से ज्यादा पुरुष आने लगे हैं. हालांकि लोगों ने इसे घटिया मार्केटिंग बताया है. उनका कहना है कि ये महिलाओं को भी पसंद नहीं आएगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि दुकानदार पैसों के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement