Advertisement

गले में सांप डाल नागिन डांस कर रहा था युवक, सांप ने डसा, हुई मौत

संजीव ने सांप को उठाकर अपने गले में डाल लिया और नागिन धुन पर डांस करने लगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान डीजे की धुन पर गले में सांप डाल कर नागिन डांस कर रहे युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

गांव खुड़ाना में सोमवार रात एक बजे सुधीर की बारात रवाना होने से पहले घुड़चढ़ी कार्यक्रम हो रहा था. डीजे पर नागिन की धुन बज रही थी. इसी बीच खेत से निकल कर एक सांप लोगों के बीच आ गया. सुधीर के दोस्त संजीव ने सांप को उठाकर अपने गले में डाल लिया और नागिन धुन पर डांस करने लगा.

Advertisement

इस बीच, सांप संजीव के गले से गिरा भी, लेकिन संजीव ने उसे फिर गले में डाल कर नाचना शुरू कर दिया. सांप से उसे डस लिया और गले से उतर कर चला गया. उधर सांप के काटने से संजीव के मुंह से झाग आने लगा, जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात ग्राम खुड़ाना में घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान सांप को गले में डाल कर नाच रहे युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. लोगों ने सांप को खेतों में जाने दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement