Advertisement

जंग में सैनिक ने गंवाए दोनों पैर, फिर कैसे बना सुपरस्टार? स्टेज पर दिखा रहा ये कमाल

ये सैनिक अभी यूनाइटेड यूक्रेनी बैले कंपनी के साथ अमेरिका का दौरा कर रहा है. यहां उसने 3,000 दर्शकों के सामने अपने कृत्रिम पैरों के साथ और उनके बिना भी डांस किया है.

दोनों पैर गंवाने वाला सैनिक सुपरस्टार बना (तस्वीर- इंस्टाग्राम) दोनों पैर गंवाने वाला सैनिक सुपरस्टार बना (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

यूक्रेन के एक सैनिक ने रूस के साथ जंग लड़ते हुए अपने दोनों पैर गंवा दिए, लेकिन अब वो सुपरस्टार बन गया है. स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहा है. वो अब एक सुपरस्टार बैले डांसर बन गया है. सैनिक का नाम ऑलेक्जेंडर बुडको है. उनकी उम्र महज 27 साल है. वो अभी यूनाइटेड यूक्रेनी बैले कंपनी के साथ अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. यहां उन्होंने 3,000 दर्शकों के सामने अपने कृत्रिम पैरों के साथ और उनके बिना भी डांस किया.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व में वो ग्राफिक डिजाइनर थे और कॉफी शॉप में भी काम कर चुके हैं. वो पिछले अगस्त (2022) में उत्तर-पूर्व यूक्रेन के इजियम के पास एक खाई में रूसी बम का शिकार हुए थे. वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना के खिलाफ अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार हुए थे.

जंग में उतरने के तीन महीने बाद ही उनके साथ ये हादसा हो गया. उनका कहना है, 'पेट के बल लेटे हुए मुझे शंख जितनी आवाज तक सुनाई नहीं दी. मुझे केवल भीषण दर्द, दम घुटने वाली गंध और धरती को छूती मेरी नाक महसूस हुई.' 

यह भी पढ़ें- शॉकिंग! महज 3 मिनट में 15,000 फीट नीचे आया विमान, सामने आईं हैरान करने वाली PHOTOS

तीन दिन के भीतर कटे दोनों पैर

Advertisement

डॉक्टरों को उम्मीद थी कि वो उनका एक पैर बचा लेंगे, लेकिन तीन दिन के भीतर ही घुटनों के नीचे से उनके दोनों पैर काट दिए गए. अब वो इसी तरह के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे अन्य सैनिकों के लिए एक मिसाल बन गए हैं.

दोनों पैर गंवाने वाला सैनिक सुपरस्टार बना (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

उनका कहना है, 'ये कोरियोग्राफी युद्ध के परिणामों के बारे में बताती है, लोगों के बारे में, कि दर्द और नुकसान के बावजूद हम कितने निडर हैं.' ऑलेक्जेंडर ने अगले महीने जर्मनी में घायल सैनिकों के लिए होने वाले इनविक्टस गेम्स में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रायल में भी हिस्सा लिया है. 

हजारों सैनिकों ने खोए अंग

वो कहते हैं, 'मुझे आगे बढ़ते रहने के लिए क्या प्रेरित करता है? लोग. जब मैं सुनता हूं कि मेरा उदाहरण उन्हें मदद कर रहा है, तो मैं समझता हूं कि मैं सब कुछ ठीक कर रहा हूं.' कृत्रिम अंग बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ओट्टोबॉक ने कहा है कि 18 महीने के युद्ध के बाद 50,000 यूक्रेनी सैनिकों का कम से कम एक अंग काट दिया गया है. जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के अंत तक ब्रिटिश सेना की तुलना में काफी अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement