Advertisement

डकैत ददुआ के बाद अब माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की भी लगेगी मूर्ति

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नरसिंहपुर कबरहा के एक मंदिर में डकैत ददुआ की मूर्ति लगाए जाने के बाद अब एक और सरगना की मूर्ति मंदिर में स्थापित की जाएगी. अमौली के परशुराम मंदिर में कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ले चुके डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की मूर्ति लगाने का ऐलान किया गया है.

ददुआ के बाद मंदिर में लगाई जाएगी श्रीप्रकाश शुक्ला की मूर्ति ददुआ के बाद मंदिर में लगाई जाएगी श्रीप्रकाश शुक्ला की मूर्ति
मोनिका शर्मा/IANS
  • लखनऊ,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नरसिंहपुर कबरहा के एक मंदिर में डकैत ददुआ की मूर्ति लगाए जाने के बाद दूसरी जातियों के लोगों ने भी अपने समाज के अपराध जगत से जुड़े लोगों की मूर्तियों को मंदिर में स्थान देने की कवायद शुरू कर दी है.

श्रीप्रकाश शुक्ला की भी लगेगी मूर्ति
कभी बीएसपी में रहकर फतेहपुर जिले की राजनीति में खासा हड़कंप मचाने वाले पूर्व विधायक आदित्य पांडेय ने अब ऐलान किया है कि अमौली ब्लॉक के कौंह गांव में बन रहे परशुराम मंदिर में अक्षय तृतीया को श्रीप्रकाश शुक्ला की मूर्ति स्थापित कराई जाएगी . साथ ही उनके परिवार को विशेष तौर पर गोरखपुर से बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा.

Advertisement

कल्याण सिंह की हत्या की ली थी सुपारी
गौरतलब है कि श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम आज से लगभग दो दशक पूर्व उस समय खासा चर्चा में आया था, जब गोरखपुर के इस माफिया डॉन ने बीजेपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ले ली. यह मामला खासा चर्चा में आने के बाद सरकार ने आनन-फानन में एसटीएफ का गठन किया था और फिर कानपुर-लखनऊ मार्ग पर मुठभेड़ में इसे ढेर किया गया था.

बीएसपी से निष्कासन के बाद अमर सिंह की पार्टी से पिछला विधानसभा चुनाव लड़े आदित्य पांडेय मौजूदा समय में बीजेपी से जुड़े हैं, लेकिन वहां भी इनके विवादित बयान चर्चा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement