Advertisement

ट्रेड फेयर में दिख रही है नाखून के बराबर की जूती

ट्रेड फेयर में देश भर के समानों के साथ अद्धभुत नजारें भी देखने को मिलते हैं. इस बार पंजाब पवेलियन में आपको नाखून के बराबक जूती देखने मिलेगी.

नाखून के बराबर की जूती नाखून के बराबर की जूती
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

यूं तो आपने जूतियों और मोंझड़ियों की एक से बढ़कर एक डिजाइन देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी नाखून के बराबर की छोटी जूती देखी है. अगर नहीं, तो ट्रेड फेयर में आपको यह नजारा देखने को मिल सकता है.

जी हां, पंजाब पवेलियन में अपना स्टॉल लगाए बैठे जूती कारीगर राजेश हर साल छोटी से छोटी जूती बनाने का हुनर दिखाते हैं और इसीलिए इस बार वो उंगलियों के नाखून बराबर की जूती बनाकर लाए हैं. इस जूती को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें कितनी मेहनत और ध्यान लगाना होता है.

Advertisement

नोटबंदी: सात महीने की बच्ची को साथ लेकर काम रही है बैंकर मां

हालांकि ये जूती सिर्फ देखी जा सकती हैं, इसका कोई इस्तेमाल नहीं है. फिर भी इसकी कलाकारी देखकर आप दंग रह जाएंगे. पंजाब पवेलियन में इसके अलावा फुलकारी, घुंघरू और कढ़ाई वाली जूतियों की बड़ी रेंज सस्ते दामों में उपलब्ध है.

नोटबंदी की वजह से इस बार धंधा तो मंदा ही है. लेकिन पवेलियन ने एक जगह पर कार्ड से पेमेंट की भी व्यवस्था की है ताकि ट्रेडर्स की बिक्री हो सके और लोग भी अपनी पसंद की शॉपिंग कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement