Advertisement

कंक्रीट से लदे ट्रक को चीरते हुए निकली ट्रेन, खौफनाक VIDEO हुआ वायरल

ट्रेन और ट्रक की टक्कर का जो वीडियो सामने आया है, वो काफी हैरान करने वाला है. हादसे में ट्रेन पटरी से उतर गई. उसके कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि ट्रक के परखच्चे हो गए. वीडियो को मौके पर खड़े एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया था जो अब वायरल हो रहा है.

ट्रक से टक्कर के बाद ट्रेन की हालत (Pic: Chattanooga Fire Department) ट्रक से टक्कर के बाद ट्रेन की हालत (Pic: Chattanooga Fire Department)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

ट्रेन और ट्रक की टक्कर का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस हादसे में ट्रेन बेपटरी हो गई, वहीं ट्रक के परखच्चे उड़ गए. घटना अमेरिका के Tennessee की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते मंगलवार को एक ट्रक 134 फीट लंबी कंक्रीट की रेलिंग को लेकर रेल फाटक क्रॉस कर रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गई.

Advertisement

ट्रक का कुछ हिस्सा फाटक क्रॉस कर चुका था लेकिन पीछे कंक्रीट की रेलिंग का हिस्सा रह गया था. मालगाड़ी की इसी हिस्से से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग समेत ट्रक के परखच्चे उड़ गए.

ट्रेन पटरी से उतर गई. उसके कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. इंजन भी बुरी तरह डैमेज हो गया. हादसे में कुछ लोगों को चोटें आईं हैं. हालांकि, किसी की स्थिति गंभीर नहीं है. 

 
ट्रेन और ट्रक की टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे मौके पर खड़े किसे राहगीर ने रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक कंक्रीट की रेलिंग ले जा रहा है. इसी बीच ट्रेन आ जाती है. रेलवे फाटक पर ही दोनों की जोरदार टक्कर हो जाती है. 

Advertisement

ट्रेन ट्रक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक जाती है और फिर बेपटरी हो जाती है. ये देखकर आसपास खड़े लोग सहम जाते हैं. कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचती और रूट क्लियर कराने में जुट जाती है.  

Chattanooga Fire Department ने घटनास्थल की तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उसका इंजन जमीन में धंसा पड़ा है. कई सारी बोगियां पटरी से उतरी हुई हैं. रेल लाइन भी टूट चुकी है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement