Advertisement

जीती 10,000 करोड़ की लॉटरी, 2 महीने तक लेने नहीं गए, फिर...

10,000 करोड़ रुपये के इनाम के लिए 2 महीने तक कोई नहीं पहुंचा. लेकिन अब दो लोगों ने अपना दावा पेश कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस लॉटरी के टिकट खरीदते समय ही दोनों लोगों ने आपस में फैसला कर लिया था कि अलग इनाम उनके हाथ लगता है तो वे दोनों इसे बांटेंगे.

दो महीने बाद इनाम पर दावा करने पहुंचे लॉटरी विजेता (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) दो महीने बाद इनाम पर दावा करने पहुंचे लॉटरी विजेता (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

अमेरिका के इलिनोइस लॉटरी ने दो महीने पहले ऐलान किया कि टिकट खरीदने वाले किसी शख्स ने करीब 10,000 करोड़ रुपये वाली लॉटरी जीत ली है. लेकिन 2 महीने तक कोई भी इस लॉटरी की राशि को क्लेम करने नहीं आया. अब जा कर दो पुरुषों ने दावा किया है कि उनके पास जैकपॉट टिकट है और उन्हें लॉटरी के पैसे मिलने चाहिए.

यह इनाम अमेरिका की लॉटरी के इतिहास में मिलनेवाले तीसरा सबसे बड़ा इनाम है. इलिनोइस लॉटरी (Illinois Lottery) ने 21 सितंबर को बताया कि इस लॉटरी का इनाम दो लोगों के बीच बंटेगा.

Advertisement

दोनों विजेताओं ने लॉटरी के टिकट खरीदते समय ही फैसला कर लिया था कि अगर उनके हाथ इनाम लगता है तो वे दोनों उसे बराबर-बराबर बांट लेंगे.

लॉटरी विजाताओं ने अपनी पहचान छुपाए रखने का भी फैसला किया है. इलिनोइस लॉटरी डायरेक्टर हेरोल्ड माय्स ने कहा- दोनों विजेता अब इस बात का फैसला कर सकते हैं कि मिलनेवाले पैसों का वे दोनों क्या करेंगे.

खास बात यह है कि 29 जुलाई को ही इनामी टिकट की घोषणा कर दी गई थी. इनामी टिकट को शिकागो के पास मौजूद डेस प्लेन्स शहर के एक स्पीडवे कन्वीनियंस स्टोर से खरीदा गया था.

लेकिन काफी समय तक इनाम का कोई दावेदार नहीं आया तो चिंता बढ़ने लगी. इनाम पर दावा करने के लिए विजेताओं के पास 60 दिन ही होते हैं. दावा किया जा रहा है कि लॉटरी विजेताओं ने इनाम पर अपनी दावेदारी साबित करने के लिए लीगल और फाइनेंशियल एडवाइजर्स से सलाह लेने में इतना समय लिया.

Advertisement

विजेताओं ने फैसला किया है कि वे दोनों एक ही बार में इनाम के करीब 63 अरब रुपए ले लेंगे. अगर वे लॉटरी के पैसे कई साल तक किश्तों में लेते तो उन्हें 10,000 करोड़ रुपये मिलते.

विजेताओं के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इलिनोइस लॉटरी ने कहा कि वे दोनों जो भी होंगे अभी बहुत एक्साइटेड होंगे.

इलिनोइस लॉटरी के मैनेजर लुइस रोड्रिग्ज ने कहा- इतने पैसे एक साथ दे देने की फीलिंग बहुत ही अलग होती है. वह भी यह जानते हुए कि विजेताओं की जिंदगी में इससे कितना बड़ा बदलाव आएगा.

यहां तक कि विजेताओं के करीबियों की जिंदगी भी इससे काफी बदल जाएगी. इस लॉटरी का एक हिस्सा होना ही अद्भुत है, तो आप सोच सकते हैं कि विजेता कैसा फील कर रहे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement