Advertisement

UN में उत्तर कोरिया पर बैन को लेकर वोटिंग

15 सदस्यीय परिषद बैठक में उत्तर कोरिया पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों पर फैसला लेगा. वहीं अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लागू किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

BHASHA/स्‍वपनल सोनल
  • न्यूयॉर्क,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

उत्तर कोरिया पर शिकंजा कसने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए बैन पर में मंगलवार को वोटिंग होगी. इस नए सिरे से बैन प्रस्ताव को अमेरिका ने तैयार किया है, जिसपर वोटिंग होनी है.

15 सदस्यीय टीम की बैठक में बैन पर फैसला
15 सदस्यीय परिषद बैठक में उत्तर कोरिया पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों पर फैसला लेगा. वहीं अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लागू किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

Advertisement

उत्तर कोरिया की मनमानी बर्दाश्त नहीं: सामंथा
अमेरिका ने प्योंगयांग के एक मात्र सहयोगी चीन के साथ नए प्रतिबंधों संबंधी समझौते पर पहुंचने के बाद परिषद में पिछले हफ्ते मसौदा प्रस्ताव पेश किया था. अमेरिका की राजदूत सामंथा पावर ने कहा कि प्रस्ताव पारित किए जाने से उत्तर कोरिया को एक साफ और सख्त संदेश जाएगा कि दुनिया उसकी परमाणु प्रसार कभी स्वीकार नहीं करेगी.

'उत्तर कोरिया को गलती की सजा मिलेगी'
साथ ही सामंथा ने कहा कि उत्त कोरिया ने अब तक जो तमाम परीक्षण कर अशांति का माहौल पैदा किया है उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया पर सुरक्षा परिषद की ओर से ऐसे सख्त बैन लगाए जाएंगे जो पिछले दो दशक से अधिक समय से किसी देश पर नहीं लगाया गया है.

Advertisement

अमेरिका ने की थी आलोचना
पिछले दिनों उत्तर कोरिया प्रतिबंधित मिसाइल तकनीक का परीक्षण किया था. जिसके बाद अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने इसकी कड़ी आलोचना की थी. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी इसे निंदनीय बताते हुए उत्तर कोरिया से भड़काऊ कार्रवाई बंद करने का अनुरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement