Advertisement

'वैवाहिक रिश्तों को लेकर झूठी शिकायत करना क्रूरता', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी

कोर्ट ने पति की तलाक अर्जी खारिज करने के आदेश को रद कर दिया है. साथ ही दोनों के बीच हुए विवाह को भंग कर दिया है. कोर्ट ने स्थाई विवाह विच्छेद के एवज में पति को 3 महीने में एक करोड़ रुपए पत्नी को देने का भी निर्देश दिया है.

एक मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी की है एक मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी की है
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पति-पत्नी अगर अपने रिश्ते से नाखुश हैं, तो उन्हें साथ रहने के लिए विवश करना क्रूरता होगी. साथ ही कहा कि लंबे समय से अलग रह रहे जोड़े को एकसाथ लाने के बजाय उनका तलाक कर देना अधिक जनहित में है.

कोर्ट ने पति की तलाक अर्जी खारिज करने के आदेश को रद कर दिया है. साथ ही दोनों के बीच हुए विवाह को भंग कर दिया है. कोर्ट ने स्थाई विवाह विच्छेद के एवज में पति को 3 महीने में एक करोड़ रुपए पत्नी को देने का भी निर्देश दिया है. पति की वार्षिक आय 2 करोड़ है. कोर्ट ने कहा कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो 6 फीसदी ब्याज देना होगा.

Advertisement

यह आदेश जस्टिस एसडी सिंह और जस्टिस एके एस देशवाल की खंडपीठ ने अशोक झा की प्रथम अपील को स्वीकार करते हुए दिया है. बेंच ने कहा कि दंपति 10 साल से अधिक समय से अलग रह रहा है. साथ ही पत्नी द्वारा पति के खिलाफ आपराधिक शिकायतों समेत कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

कोर्ट ने कहा कि दहेज उत्पीड़न के केस में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट पेश की. याची अदालत से बरी कर दिया गया. दोनों ने ही आरोप प्रत्यारोप लगाए. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि समझौते की गुंजाइश खत्म हो गई. झूठे केस कायम किए गए. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि झूठे केस में फंसाना क्रूरता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement