Advertisement

दाल-चावल और मैगी... जानें आरिफ से दूर होने के बाद सारस ने गांव में क्या-क्या खाया

Aarif Saras ki Dosti: वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित किया था. मगर, बुधवार को सारस के पक्षी विहार से भागने की अफवाह फैल गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने फिर ट्वीट कर बिसईया गांव के लोगों का आभार व्यक्त किया.

सारस को खाना खिलाते लोग सारस को खाना खिलाते लोग
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी से सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार 21 मार्च को लाया गया. इसके 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा कि समसपुर पक्षी विहार से सारस भाग कर आरिफ के पास चला गया है. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

हालांकि, मामले पर वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सारस समसपुर पक्षी विहार के अंदर ही है. वह कहीं नहीं गया है. दरअसल, अब तक आरिफ के साथ ही सारस की दोस्ती की बात सामने आई थी. मगर, बुधवार को सारस के फैमिलियर होने का एक वीडियो और सामने आया है.

Advertisement

वीडियो में कुछ लोग सारस को दाल-चावल के साथ मैगी खिलाते नजर आए. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए बिसईया गांव के लोगों का आभार व्यक्त किया. 

देखें वीडियो...

सारस को दाल-चावल, रोटी के साथ मैगी खिलाई

मामले को लेकर 'यूपी तक' की टीम समसपुर पक्षी विहार से लेकर बिसईया गांव के गंगादीन के पुरवा तक पहुंची. इसके बाद उस परिवार से खास बातचीत की, जिसने सारस को दाल-चावल, रोटी के साथ मैगी खिलाई थी. परिवार के दिलीप कुमार ने बताया कि गांव के बाहर कूड़े के पास सारस खड़ा था.

उसे आवारा कुत्तों ने चारों तरफ से घेर रखा था. हमने पहले सारस का वीडियो देखा था, तो हम उसे पहचान गए. फिर उसे घर लेकर आए और खाना खिलाया. वहीं, वन अधिकारी को सूचना देने वाले सतीश ने बताया कि सारस को घर लाकर पानी पिलाया और मैगी खिलाई. इसके बाद वन विभाग के टीम को फोन किया. फिर समसपुर पक्षी विहार से अधिकारी आकर सारस को अपने साथ ले गए.

Advertisement

'मैं जिससे मिलने जाता हूं, सरकार उसे छीन लेती है...' बोले थे अखिलेश यादव 

हाल ही में सारस से दोस्ती की वजह से चर्चा में आए आरिफ से उनका दोस्त छीन लिया गया था. एक साल पहले आरिफ को घायल हालत में सारस मिला था. जान बचाने के बाद वह आरिफ के ही साथ रहने लगा. इसकी वजह से आरिफ भी घर से कहीं दूर नहीं जाता था. पिछले एक साल में उसने घर परिवार के कई शादी कार्यक्रम भी सारस की वजह से छोड़ दिए थे.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे थे. इसके बाद ही सारस को पक्षी विहार में ले जाने के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गई थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था और कहा था, "मैं जिससे भी मिलने जाता हूं, सरकार उससे सब कुछ छीन लेती है." अखिलेश ने इस दौरान आजम खान और कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी का भी उदाहरण दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement