Advertisement

ईयरफोन तोड़ने पर पति-पत्नी में झगड़ा, रिश्ता टूटने की आई नौबत

यूपी के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ईयरफोन तोड़े जाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और रिश्ता टूटने की नौबत आ गई. महिला झगड़े के बाद अपने मायके चली गई और जब तीन महीने तक पति लेने नहीं आया तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में ईयर फोन तोड़ने पर पति और पत्नी के बीच बड़ा विवाद हो गया. दोनों के बीच  रिश्ता टूटने की नौबत आ गई.  ईयर फोन तोड़ने से नाराज पत्नी मायके चली गई और तीन महीने तक वहीं रही.

इसके बाद जब पति तीन 3 महीने तक उसे लेने उसके मायके नहीं आया तो पत्नी ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी. सुनवाई के लिए मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी की शिकायत सुनी तो उन्हें पता चला कि दोनों के रिश्ते में ये दरार महज एक ईयर फोन की  वजह से आई है. 

Advertisement

ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी करीब 4 साल पहले जगदीशपुरा की एक युवती से हुई थी. दंपति की एक बेटी भी है. 3 महीने पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. पति को शक था कि पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात करती है और उसके साथ उसका प्रेम संबंध है.

इसी वजह से गुस्से में आकर पति ने पत्नी के मोबाइल का ईयरफोन तोड़ दिया था. ईयरफोन तोड़े जाने से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई. पति भी तीन महीने तक उसे लेने नहीं आया. 

पति-पत्नी की बात सुनने के बाद काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने दोनों को समझाया. इस बीच पत्नी ने सामने शर्त रख दी कि पति उसे नया ईयरफोन दिलवाएगा तभी वह उसके साथ ससुराल जाएगी. पत्नी की शर्त सुनने के बाद पति ने हामी भरी. 

Advertisement

पति के शर्त मानने के बाद पत्नी उसके साथ जाने को तैयार हो गई, पत्नी को नया ईयर फोन मिल गया, महिला राजी खुशी से अपने पति के घर लौट आई. ईयर फोन को लेकर हुए पति-पत्नी के बीच विवाद का यह मामला परामर्श केंद्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement