Advertisement

विकास दुबे के सील मकान में फिर से चोरी! पत्नी ने पुलिस में की शिकायत

जुलाई 2022 से विकास दुबे का लखनऊ के कृष्णानगर का मकान गैंगस्टर एक्ट में सील है. विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस में की है. इससे पहले16 जनवरी को भी रिचा दुबे ने सील मकान में चोरी की शिकायत की थी. हालांकि स्थानीय पुलिस चोरी की घटना को खारिज कर रही है.

विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

कानपुर के बिकरू कांड में मुख्य आरोपी रहे और एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के सील घर में चोरी की वारदात हुई है. विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे की माने तो उनके घर में दो बार चोरी की वारदात हुई है. यह घर फिलहाल सील है. लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित घर में विकास दुबे की पत्नी को प्रशासन ने बाहर निकल दिया था.

Advertisement

जुलाई 2022 से विकास दुबे का लखनऊ के कृष्णानगर का मकान गैंगस्टर एक्ट में सील है. विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस में की है. इससे पहले बीती 16 जनवरी को भी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने सील मकान में चोरी की शिकायत की थी. हालांकि स्थानीय पुलिस चोरी की घटना को खारिज कर रही थी, लेकिन फिर केस दर्ज कर लिया है.

प्रशासन को दी गई अपनी शिकायत में रिचा दुबे ने कहा, 'मुझे मेरे घर में चोरी होने की सूचना मिली है, घर में आभूषण समेत कई जरूरी सामान है, क्या चोरी हुआ है... इसकी जानकारी नहीं दे सकती हूं क्योंकि मकान सील है, लेकिन अगर चोरी हुई है तो चोरी के सामान को बरामद किया जाए, पड़ोसियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी थी.'

Advertisement

रिचा दुबे ने आगे कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि यह चोरी पुलिस प्रशासन के इशारे पर अधीनस्थ लोगों के द्वारा कराई गई है, लेकिन मुझे इस बात पर भरोसा नहीं है, मेरा आपसे निवेदन है कि अगर चोरी हुई है तो इस पर कार्रवाई की जाए और जो भी दोषी हो उसे सजा मिले.'

कृष्णा नगर पुलिस ने विकास दूबे के घर में चोरी की कोशिश करने वालों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. घर की दीवार को फांद कर दरवाजा तोड़ते समय पड़ोसी जाग गए थे और इसके बाद चोर भाग गए थे. पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement