Advertisement

लखनऊ में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, कई जगह काट कर किया घायल

लखनऊ के थाना बाजार खाला क्षेत्र में तुलसी कॉम्फ्लेक्स के पास 5 साल की मासूम बच्ची एकरा अपने परिवार के साथ रहती है. दोपहर में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोसी का फ्रेंच मस्टीफ कुत्ता किसी तरह से छूट कर आया और बच्ची पर हमला कर दिया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, उसने बच्ची को काट कर घायल कर दिया.

फ्रेंच मस्टीफ (फाइल फोटो) फ्रेंच मस्टीफ (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पालतू कुत्तों के हमले के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. अब लखनऊ में खतरनाक प्रजाति के कुत्ते फ्रेंच मस्टीफ ने 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे कई टांके लगे हैं. पालतू डॉग फ्रेंच मॉस्टिफ का लाइसेंस नहीं है. अब नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

लखनऊ के थाना बाजार खाला क्षेत्र में तुलसी कॉम्फ्लेक्स के पास 5 साल की मासूम बच्ची एकरा अपने परिवार के साथ रहती है. दोपहर में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोसी का फ्रेंच मस्टीफ कुत्ता किसी तरह से छूट कर आया और बच्ची पर हमला कर दिया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, उसने बच्ची को काट कर घायल कर दिया.

बच्ची के पीठ, कूल्हे और टांगों पर चोट आए. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाए गया, जहां पर उसको कई टांके लगे. पुलिस ने शिकायती पत्र मांगा है लेकिन बच्ची के घरवालों ने पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया और बच्ची का इलाज कुत्ते मालिक की तरफ से कराया जा रहा है. जब मामला तूल पकड़ा तो नगर निगम की टीम भी एक्टिव हुई.

नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी अभिनव वर्मा ने टीम भेज कर पूरी जानकारी की, जिसमें कुत्ते का लाइसेंस नहीं पाया गया है. अब आगे जुर्माना लिया जाएगा हालांकि पीड़ित की तरफ से शिकायत नहीं की गई है.

Advertisement

इन 7 नस्ल के कुत्तों को न पालने की सलाह

नगर निगम ने खतरनाक प्रजाति के 7 कुत्तों को पालने की सलाह नहीं दी है, जिसमें अमेरिकन पिटबुल, रॉटविलर, साइबेरियन हुस्की, डाबरमैन, पिंचस्चर, फ्रेंच मस्टीफ और बॉक्सर शामिल है. इस ब्रीड के कुत्ते खतरनाक होते हैं और अजनबी के साथ-साथ अपने मालिकों पर भी हमला कर देते हैं.

लखनऊ में अमेरिकन पिटबुल 25 हैं, जबकि रॉटविलर 178 हैं. वहीं साइबेरियन हुस्की, डाबरमैन, पिंचस्चर, फ्रेंच मस्टीफ  और बॉक्सर ब्रीड के 724 कुत्ते लोगों ने पाल रखे हुए हैं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement