Advertisement

UP: बलिया में टेम्पो और बाइक के बीच भीषण टक्कर, तीन युवकों की मौत, कई घायल

यूपी के बलिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. पहली घटना बलिया-बांसडीह रोड पर हुई, जहां मोटरसाइकिल और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में घायलों युवकों को जब अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना बांसडीह-सहतवार रोड पर हुई.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • बलिया,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

यूपी के बलिया में गुरुवार रात घने कोहरे के कारण हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली दुर्घटना बलिया-बांसडीह रोड पर हुई, जहां मोटरसाइकिल और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार शुभम सोनी (25), मनीष जायसवाल (23), लव जायसवाल (22) और टेम्पो चालक शिवम वर्मा (26) घायल हो गए थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम और शिवम को मृत घोषित कर दिया. मनीष और लव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

वहीं दूसरी दुर्घटना बांसडीह-सहतवार रोड पर दारौन गांव के पास हुई, जब कोहरे के कारण एक टेम्पो पलट गया. इस घटना में टेम्पो चालक मोहित राजभर (25) वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

कोहरे के कारण जिले में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement