Advertisement

UP Weather: उत्तर प्रदेश को शीतलहर से राहत, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी, जानें मौसम का पूरा हाल

एक हफ्ते तक यूपी में धूप खिली रहने के आसार हैं, जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगमी 24 दिसंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है. 

UP Weather UP Weather
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही ठंड और शीतलहर से राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के प्रभारी और वैज्ञानिक डॉक्टर मोहम्मद दानिश ने आज तक को जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

हालांकि बारिश होने की संभावना कम है और अगले एक हफ्ते तक धूप खिली रहने के आसार हैं, जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगमी 24 दिसंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके साथ ही अगले दो तीन दिनों में पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और धूप भी खिली रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

UP weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

मोहम्मद दानिश के अनुसार आगामी दिनों में शीतलहर कम होने के साथ ही हवाएं माध्यम गति के साथ चलेंगी, हवाओं की गति न्यूनतम 4 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम 9 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं ह्यूमिडिटी की बात करें तो ह्यूमिडिटी 60% से लेकर 80% के बीच तक रहेगी. हालांकि इस दौरान हवाओं की क्वालिटी खतरनाक रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement