Advertisement

सोमालिया: होटल हमले में मंत्री सहित 15 की मौत

सोमालिया की राजधानी में एक होटल पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी अल शबाब ने टेलीग्राम स्मार्टफोन एप जरिए ली. इस हमले में एक कैबिनेट मंत्री सहित 15 लोगों की मौत हुई है.

मंत्री सहित 15 की मौत मंत्री सहित 15 की मौत
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • मोगादिशू,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST

सोमालिया की राजधानी में अल कायदा से संबद्ध अल शबाब आतंकवादियों द्वारा एक होटल पर किए गए हमले में एक कैबिनेट मंत्री सहित 15 लोगों की मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक चार हमलावरों की भी जान गई है.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री की मौत
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बी मोहम्मद हमजा मृतकों में शामिल हैं. उनके शव को नासा हब्लोद होटल के ढहे हुए भवन से निकाल लिया गया है.

Advertisement

हमले में 34 लोगों के घायल होने की खबर
पुलिस और अस्पताल सूत्रों के मुताबिक हमले में कम से कम 34 लोग घायल हुए हैं. इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में इमारत के बाहर विस्फोट कर लिया था.

रमजान में होटल पर दूसरा हमला
इसके बाद बंदूकधारियों ने नासा हब्लोद होटल पर धावा बोल दिया और कई घंटे तक हमला जारी रहा. विशेष सुरक्षा बलों ने होटल में छिपे तीन हमलावरों को मार गिराया. अल शबाब ने टेलीग्राम स्मार्टफोन एप के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली. जून में शुरू हुए पवित्र महीने रमजान के दौरान इस होटल पर यह दूसरा हमला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement