Advertisement

विस्फोट के बाद ईरान की खदान से 21 शव निकाले गए

उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई. जिसके बाद बचावकर्मियों ने वहां से 21 कामगारों के शव निकाले. यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर राहत कार्य जारी था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
BHASHA
  • तेहरान,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई. जिसके बाद बचावकर्मियों ने वहां से 21 कामगारों के शव निकाले. यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर राहत कार्य जारी था. मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है.

प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 21 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे. बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदाकर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं.

Advertisement

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में 32 खनिक काम कर रहे थे. सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement