Advertisement

दाऊद के पाकिस्तान में 9 में से 3 ठिकानों के एड्रेस निकले गलत: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की समिति ने पाया है कि भारत ने पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जो 9 पते बताए थे, उनमें से तीन पते गलत हैं, इन पतों को सूची से हटा दिया गया है.

दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

संयुक्त राष्ट्र की समिति ने पाया है कि भारत ने पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जो 9 पते बताए थे, उनमें से तीन पते गलत हैं, इन पतों को सूची से हटा दिया गया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अलकायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सूची में से जो पते हटाए जा रहे हैं, उनमें से एक पता संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की दूत मलीहा लोधी के आवास का है. हालांकि भारत की ओर से उपलब्ध करवाए गए 6 अन्य पतों को संशोधित नहीं किया गया है. भारत ने एक डोजियर में इन 9 पतों का उल्लेख करते हुए कहा था कि दाऊद इन स्थानों पर अक्सर आता है.

सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने दाऊद से जुड़ी इस जानकारी में कल संशोधन किया. साल 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मास्टरमाइंड से जुड़े इस पते को समिति ने रेखांकित किया और काट दिया.

Advertisement

इस संशोधन के बारे में पूछे जाने पर भारत के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सूचीबद्ध जानकारी में दाउद का एक पता गलत था. यह पता 'राजदूत मलीहा लोधी का था, दाऊद का नहीं.' भारत की ओर से पिछले साल अगस्त में तैयार किए गए डोजियर में पाकिस्तान में दाउद के 9 पते शामिल किए गए थे. यह इस बात का सबूत था कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है. इस्लामाबाद लगातार इस बात से इंकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement