Advertisement

अलास्का में 7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, पुल गिरे, सड़कें फटीं

अलास्का के दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप में 7.0 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप से पूरा उत्तर अमेरिका दहल गया. जगह-जगह सड़कें फट गईं और इमारतें जमीनदोज हो गईं.

अलास्का में भूकंप (तस्वीर- रॉयटर्स) अलास्का में भूकंप (तस्वीर- रॉयटर्स)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

अलास्का के दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप में 7.0 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आने के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया. ‘नेशनल ओशियनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ ने यह जानकारी दी. हालांकि, कुछ ही देर बाद इस चेतावनी को रद्द कर दिया गया.

एजेंसी के यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम की बुलेटिन में कहा गया, 'उत्तरी अमेरिका में अन्य अमेरिकी और कनाडाई प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए, सुनामी के खतरे का स्तर का मूल्यांकन किया जा रहा है.'

Advertisement

प्रशांत महासागर सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि हवाई द्वीप को कोई खतरा नहीं है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक विनाशकारी भूकंप के बाद अधिकारियों ने अलास्का में जारी किए गए सुनामी अलर्ट की चेतावनी को रद्द कर दिया.

अलास्का का दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप 7 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के आने के बाद दहल गया. यहां भूकंप इतना विनाशकारी था कि जमीन में दरार तक आ गई. लोग इधर उधर भागने लगे. घरों में रखा सामान उलट-पुलट होने लगा. भूकंप इतना खतरनाक था कि इसके बाद 40 से ज्यादा बार धरती हिली.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप राज्य के सबसे बड़े शहर एंकोरेज के 7 मील उत्तर में केंद्रित था. भूकंप के बाद एक बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई जिसके बाद करीब 10 हजार लोगों ने अंधेरे में ही रात बिताई. भूकंप के बाद कई इमारतें और पुल ध्वस्त हो गए हैं. बता दें कि करीब 3 लाख लोग आसपास के क्षेत्र में और 1 लाख लोग एंकोरेज में रहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement