Advertisement

शांति सैनिकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 69 मामले, कोई भारतीय संलिप्त नहीं

संयुक्त राष्ट्र को पिछले साल अपने शांति सैनिकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के करीब 70 मामले मिले, जिनमें से 62 मामले दर्ज कर लिए हैं. अच्छी बात ये है कि इनमें कोई भी भारतीय सैनिक संलिप्त नहीं है.

शांति सैनिकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 69 मामले शांति सैनिकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 69 मामले
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • संयुक्त राष्ट्र,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

संयुक्त राष्ट्र को पिछले साल अपने शांति सैनिकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के करीब 70 मामले मिले. हालांकि इनमें एक भी भारतीय सैनिक संलिप्त नहीं है. वैश्विक संस्थान की एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि साल 2015 में यौन उत्पीड़न के आरोपी ज्यादातर शांति सैनिक कांगो, मोरक्को, दक्षिण अफ्रीका, कैमरून, रवांडा और तंजानिया के हैं. पहली बार रिपोर्ट में ऐसे मामलों में शामिल शांतिसैनिकों की राष्ट्रीयता का उल्लेख किया गया है.

Advertisement

साल 2015 में कुल 69 मामले दर्ज किए गए जबकि उसके पिछले साल 52 मामले सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement