Advertisement

बातचीत बंद होते ही सीरिया में हवाई हमले, 70 लोगों की मौत

दोउमा पर कब्जा जमाने वाले इस्लामी धड़े जैश अल - इस्लाम के साथ रूस के बातचीत शुरू करने के बाद बमबारी थम गयी थी और करीब 10 दिन तक सैन्य अभियान को रोक दिया गया था.

हवाई हमले से बचे बच्चे हवाई हमले से बचे बच्चे
अजीत तिवारी
  • बेरूत ,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ समझे जाने वाले पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में कम से कम 70 नागिरकों की मौत हो गयी. पूर्वी घोउटा के दोउमा में 11 लोग सांस लेने की समस्या से ग्रसित हैं. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

दोउमा पर कब्जा जमाने वाले इस्लामी धड़े जैश अल-इस्लाम के साथ रूस के बातचीत शुरू करने के बाद बमबारी थम गयी थी और करीब 10 दिन तक सैन्य अभियान को रोक दिया गया था.

Advertisement

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑबजर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार इस सप्ताह बातचीत की प्रक्रिया बाधित हो जाने के बाद शुक्रवार को फिर से हवाई हमले शुरू हो गए, जिसमें 40 नागरिकों की मौत हो गई.

संस्था ने बताया कि शनिवार को ऐसे ही हमलों में आठ बच्चे सहित 30 नागरिक मारे गये थे. दोउमा में एक युवा डॉक्टर ने बताया, ‘बमबारी अभी रुकी नहीं है. हमलोग सभी घायलों की गिनती भी नहीं कर सकते.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement