Advertisement

दक्षिण गाजा में इजरायल के हमले में एक ही परिवार के 76 सदस्यों की मौत

बता दें कि इजरायली सेना ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. इस दौरान आईडीएफ ने खान यूनिस में कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. एक आतंकवादी ने एंटी-टैंक आरपीजी मिसाइलें दागीं, लेकिन समय रहते ही उसे मार गिराया गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

दक्षिण गाजा में इजरायली हवाई हमले में एक ही परिवार के 76 सदस्यों की मौत हो गई है. एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी थी कि गाजा में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है. गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा, गाजा शहर में एक इमारत पर शुक्रवार का हमला इजरायल-हमास युद्ध के सबसे घातक हमलों में से एक था. यह युद्ध अब अपने 12वें सप्ताह में प्रवेश कर गया है.

Advertisement

एजेंसी के प्रमुख अचिम स्टीनर ने कहा कि इस्साम और उसके परिवार के सदस्यों को खोना हम सभी को बहुत प्रभावित कर गया है. यह युद्ध समाप्त होना चाहिए. 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से किए गए हमले में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई और करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया गया, जिसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी. इजरायल ने तब तक लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है जब तक हमास को गाजा में नष्ट और सत्ता से हटा नहीं दिया जाता और सभी बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता.

पिछले 16 वर्षों से इस्लामिक आतंकवादी समूह द्वारा शासित गाजा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हमास को नष्ट करने के लिए इजरायल के युद्ध में 20,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 53,000 से अधिक घायल हुए हैं. इजरायल ने नागरिक मृत्यु दर में वृद्धि के लिए हमास को दोषी ठहराया है. 7 अक्टूबर के बाद से हजारों हवाई हमले हुए हैं.

Advertisement

इजरायल ने तेज किया एक्शन
बता दें कि इजरायली सेना ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. इस दौरान आईडीएफ ने खान यूनिस में कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. एक आतंकवादी ने एंटी-टैंक आरपीजी मिसाइलें दागीं, लेकिन समय रहते ही उसे मार गिराया गया. शेजैया में एक स्कूल के पास एक मेडिकल क्लिनिक में रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए. इसके साथ इजरायली सैनिकों ने साउथ गाजा में समुद्र तट के पास एक सुरंग शाफ्ट को नष्ट कर दिया.

मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के द्वारा मिल रहे दबाव के बावजूद इजरायल गाजा में पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायली सेना द्वारा की जा रही गोलीबारी और बमबारी में हमास के आतंकियों की कमर टूट चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement