Advertisement

31 शरणार्थियों से भरी नाव समुद्र में डूबी, देखती रही रेस्क्यू टीम

एजियन सागर पर डूबती हुई नाव से एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करते हुए उसे फेंकने की कोशिश भी की ताकि सीमा के उस पार खड़े लोग उसे बचा लें.

अंतरराष्ट्रीय जल सीमा होने की वजह से पार नहीं जा सकी रेस्क्यू टीम अंतरराष्ट्रीय जल सीमा होने की वजह से पार नहीं जा सकी रेस्क्यू टीम
ब्रजेश मिश्र
  • सिडनी,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

अंतरराष्ट्रीय जल सीमा पर मानव तस्करी के इल्जाम से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एक रेस्क्यू टीम 31 शरणार्थियों को डूबने से रोक नहीं पाए और उनकी आंखों के सामने ही सभी एजियन सागर में समा गए. शरणार्थियों से भरी नाव तुर्की की सीमा पर थी.

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सिमॉन लेविस ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय जल सीमा पर गश्त के लिए निकले थे, जब उन्होंने ग्रीक आईलैंड के पास एक शरणार्थी नौका को मुश्किल में देखा.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सीमा बनी बाधा
करीब पहुंचने पर रेस्क्यू टीम ने देखा कि डूबती नौका तुर्की की सीमा पर थी. अंतरराष्ट्रीय सीमा होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम तुर्की की सीमा में घुस नहीं सकती थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 लोगों से भरी नाव को डूबते हुए देखती रही.

डूबती हुई नाव से एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करते हुए उसे फेंकने की कोशिश भी की ताकि सीमा के उस पार खड़े लोग उसे बचा लें.

...तो बच सकती थी सभी की जान
रेस्क्यू टीम के प्रमुख ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय जल सीमा होने की वजह से हम लाचार थे और खड़े होकर उन लोगों को डूबते हुए देखते रहे.' उन्होंने कहा, अगर हम सीमा पार कर उन लोगों की मदद करने जाते दो हम पर मानव तस्करी का आरोप लग जाता. उन्होंने यह भी कहा कि दूरी कम होती तो उस मासूम बच्चे समेत 31 लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement