Advertisement

कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग के बाद एयर इंडिया का विमान नेवार्क के लिए रवाना

विमान में सवार सभी तीन सौ यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है. अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि परिचालन कारणों से विमान का रूट बदला गया.

एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग
सुरभि गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का कजाकिस्तान डायवर्ट किया गया विमान गुरुवार दोपहर नेवार्क के लिए रवाना हुआ. मुंबई से नेवार्क जा रहे विमान की गुरुवार की सुबह कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी थी.

डायवर्ट करना पड़ा था रूट
एक अधिकारी के मुताबिक इस विमान ने रात लगभग दो बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और बाद में इसका रूट बदलकर सुबह 7.30 बजे कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी.

Advertisement

सवार सभी यात्री सुरक्षित
विमान में सवार सभी तीन सौ यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है. अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि परिचालन कारणों से विमान का रूट बदला गया.

अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ ही घंटों में अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क पहुंचने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement