Advertisement

अफ्रीकी देश बुर्कीना फासो में आतंकी हमला 29 मरे, 63 बंधक छुड़ाए, टार्गेट था UN स्टाफ

अफ्रीकी देश बुर्कीना फासो की राजधानी ऊगाडूगू में आतंकी हमला हो गया. आतंकियों ने उस होटल पर हमला किया, जहां ज्यादातर यूएन के कर्मचारी ठहरते हैं. निशाने पर यूएन स्टाफ ही था.

होटल में दाखिल होने से पहले आतंकियों ने बाहर भी फायरिंग की होटल में दाखिल होने से पहले आतंकियों ने बाहर भी फायरिंग की
विकास वशिष्ठ
  • उगाडूगू,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

अफ्रीकी देश बुर्कीना फासो की राजधानी ऊगाडूगू में एक होटल पर आतंकी हमला हुआ. इसमें 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. 30 गंभीर रूप से जख्मी हैं. आतंकियों से 63 बंधक छुड़ा लिए गए हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि और भी बंधक हैं या नहीं. जिस होटल में हमला हुआ, वह पश्चिमी देशों के लोगों में लोकप्रिय है.

Advertisement
बुर्किना फासो के सुरक्षा मंत्री साइमन कॉम्पाओर ने कहा कि राजधानी के एक शीर्ष होटल पर जिहादियों द्वारा किए हमले में मरने वालों की संख्या 29 हो गई है और 30 अन्य जख्मी हुए हैं. मंत्री ने बताया कि तीन जिहादियों के शवों की पहचान कर ली गई है. सभी तीन पुरुष थे.

 

दो कार बम धमाके कर होटल में घुसे आतंकी
चश्मदीदों के मुताबिक स्प्लेंडिड होटल के बाहर दो कार बम धमाके हुए. इसके बाद तीन से चार हमलावर होटल में घुस गए. इस होटल में ज्यादातर संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी ठहरते हैं.

आतंकियों पर आक्रामक कार्रवाई की तैयारी
विदेश मंत्री अल्फा बेरी ने कहा है कि सुरक्षाबल बंधकों को छुड़ाने के लिए आक्रामक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए फ्रांसीसी सुरक्षा बलों समेत विदेशी सुरक्षाकर्मियों की भी मदद ली जा सकती है. हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से जुड़े इस्लामिक मगरिब नाम के आतंकी गुट ने ली है. होटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है.

Advertisement

आतंकियों ने पहनी थी पगड़ी!
कुछ चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पगड़ी पहन रखी थी. न्यूज एजेंसी एएफपी के एक रिपोर्टर ने भी कहा कि उन्होंने पगड़ी पहने तीन लोगों को फायरिंग करते देखा है. वहीं, एक और चश्मदीद ने कहा कि उसने चार लोगों को फायरिंग करते देखा था और सभी ने पगड़ी पहन रखी थी. वे दिखने में अरब के लग रहे थे.

दो महीने पहले ही माले में हुआ था हमला
बीते साल नवंबर में पड़ोसी देश माली की राजधानी माले में रैडिसन ब्लू होटल पर भी ऐसा ही हमला हुआ था. उसमें भी 21 लोग मारे गए थे. इसकी जिम्मेदारी भी अल कायदा से ही जुड़े एक आतंकी गुट ने ली थी. वहां भी आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था . इसके बाद 10 दिन का आपातकाल भी लगा दिया गया था.

बुर्कीना फासो में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. ये चुनाव पिछले साल ही सैन्य तख्तापलट के बाद हुए थे. सैन्य तख्तापलट में 27 सालों से शासन कर रहे ब्लेस कैंपाउरे को पद से हटा दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement